लाइव न्यूज़ :

चीन के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

By अनुराग आनंद | Updated: September 16, 2020 16:54 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विपक्षी दलों ने बैठक के लिए अपनी तरफ से इस बैठक के लिए नेताओं की प्रतिनियुक्ति की है।

Open in App
ठळक मुद्देइस बैठक में कांग्रेस पार्टी एलएसी पर जारी तनाव व देश को बॉर्डर पर जारी तनाव के बारे में सही जानकारी देने के मुद्दा को उठा सकती है।खबर यह भी है कि मोदी सरकार ने संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई है। चीन व भारत के बीच एलएसी पर तनाव जारी है, 20 दिनों में 3 बार दोनों देशों के बीच गोलीबारी हुई है।

नई दिल्ली:चीन के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने आज (बुधवार) शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। संभव है कि विपक्षी नेताओं के साथ सरकार चीन के मुद्दे पर बातचीत कर सकती है। वहीं, खबर यह भी है कि मोदी सरकार ने संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई है। 

इस बैठक में कांग्रेस पार्टी एलएसी पर जारी तनाव व देश को बॉर्डर पर जारी तनाव के बारे में सही जानकारी देने के मुद्दा को उठा सकती है। विपक्ष का सरकार पर आरोप है कि मोदी सरकार बॉर्डर पर जो हालात है, उसके बारे में देश को जानकारी सही से नहीं दे रहे हैं। 

एचटी रिपोर्ट की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विपक्षी दलों ने बैठक के लिए अपनी तरफ से इस बैठक के लिए नेताओं की प्रतिनियुक्ति की है।

कुछ लोगों का मानना है कि प्रमुख विधेयकों को जल्द पारित कराने के लिए इस बैठक में सरकार विपक्ष से बात कर मदद प्राप्त करना चाहेगी। लेकिन, दूसरी तरफ विपक्ष भारत-चीन सीमा की स्थिति और अर्थव्यवस्था आदि को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे। 

पूर्वी लद्दाख में पिछले 20 दिनों में भारत-चीन के बीच 3 बार हुई गोलीबारी की घटनाएं-

पूर्वी लद्दाख में भारत व चीन सीमा पर तनाव जारी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले 20 दिनों में दोनों देशों की सेना के बीच तीन बार गोलीबारी की घटना हुई है। दोनों देशों के बीच पहली बार फायरिंग की घटना 29 व 31 अगस्त के बीच हुई। इसके बाद, भी दो बार और दोनों देशों की सेना के बीच फायरिंग हुई है। 

यही वजह है कि दोनों देशों के बॉर्डर पर भारी तनाव है। चीनी सेना ने एक बार फिर से पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने असफल कर दिया था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को मुखपरी में दूसरी बार दोनों देशों की सेना के बीच गोली चलने की घटना हुई थी। 

यही नहीं 8 सितंबर को पैंगोंग झील के पास फिर से दोनों देशों की सेना आमने सामने हो गई, इस बार चीनी सेना के काफी उग्र होने की वजह से दोनों तरफ से करीब 100 राउंड गोली चलने की खबर है।

राजनाथ सिंह ने माना, चीन ने 38 हजार स्क्वायर किलोमीटर भूमि पर घुसपैठ किया, तो राहुल ने या कहा- 

मंगलवार को संसद में भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सदन अवगत है चाईना, भारत की लगभग 38,000 स्क्वायर किलोमीटर भूमि का अनधिकृत कब्जा लद्दाख में किए हुए है। रक्षा मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया है।  इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन, मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।

बता दें कि रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि 1963 में एक तथाकथित बाउंडरी एग्रीमेंट के तहत, पाकिस्तान ने PoK की 5180 स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन अवैध रूप से चाईना को सौंप दी है। LAC पर चीन ने सैनिक व गोला बारूद जुटा लिए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना भी तैयार है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भी बताना चाहता हूं कि अभी तक भारत-चीन के बॉर्डर इलाके में कॉमनली डेलीनिएटिड LAC नहीं है और LAC को लेकर दोनों की धारणा अलग-अलग है। 

टॅग्स :चीनइंडियानरेंद्र मोदीसंसद मॉनसून सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा