मिजोरम चुनाव: कांग्रेस ने कहा, दो विधायकों के निकलने से संभावनाओं पर नहीं पड़ेगा असर

By भाषा | Published: October 10, 2018 07:20 PM2018-10-10T19:20:25+5:302018-10-10T19:20:25+5:30

दोनों नेताओं के विपक्षी ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ के बैनर से चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।

Mizoram election: Congress said, the impact of two legislators will not affect prospects | मिजोरम चुनाव: कांग्रेस ने कहा, दो विधायकों के निकलने से संभावनाओं पर नहीं पड़ेगा असर

मिजोरम चुनाव: कांग्रेस ने कहा, दो विधायकों के निकलने से संभावनाओं पर नहीं पड़ेगा असर

आइजोल, 10 अक्टूबरः मिजोरम में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी से दो वरिष्ठ विधायकों का जाना 28 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में उसकी संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगा और उसे तीसरे कार्यकाल के लिए राज्य की सत्ता में वापसी का भरोसा है।

एआईसीसी महासचिव और पूर्वोत्तर प्रभारी लुइजिन्हो फलेरो ने कहा, ‘‘32 विधायकों के साथ, मुझे यकीन है कि हम लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए आसानी से बहुमत हासिल करेंगे। मिजोरम की जनता ने मुख्यमंत्री लाल थानहावला के नेतृत्व में भरोसा नहीं खोया है।’’ 

फलेरो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो विधायक भले ही चले गये हों लेकिन सैकड़ों अन्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में एकमात्र कांग्रेस नीत राज्य मिजोरम में पार्टी में शामिल हो रहे हैं। गृह मंत्री आर. लालजिरलियाना ने 14 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। इससे तीन दिन पहले उन्हें एमसीसीसी अनुशासनात्मक समिति ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजा था। उन्हें बाद में निष्कासित कर दिया गया था।

एक अन्य विधायक और पूर्व मंत्री लालरिनलियाना सैलो ने इसी महीने पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों नेताओं के विपक्षी ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ के बैनर से चुनावी मैदान में उतरने की संभावना है।

Web Title: Mizoram election: Congress said, the impact of two legislators will not affect prospects

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे