महाराष्ट्र की नवनियुक्त महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर का कहना है कि वह अपने मंत्रालय से खुश हैं और वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं बच्चों में कुपोषण कम करने की दिशा में काम करेंगी।
मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर पार्टी में मतभेद की खबरों के बीच ठाकुर ने यह बयान दिया है। पार्टी के एक धड़े का कहना है कि उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कांग्रेस को शिवसेना और राकांपा के मुकाबले बेहतर मंत्रालय नहीं मिले हैं।
अमरावती जिले की तिओसा सीट से विधायक ठाकुर ने रविवार को यहां कहा कि वह अपने मंत्रालय से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे खुश हूं। अगर मुझे यह (मंत्रालय) नहीं मिलता तो भी मैं खुश रहती। मुझमें विश्वास जताने वाले नेताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनकी आशाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।’’