लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने कहा-आबादी के हिसाब से जांच हो, टेस्ट के मामले में दुनिया में भारत सबसे ऊपर होना चाहिए, नीचे नहीं

By भाषा | Updated: April 17, 2020 15:11 IST

दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अजय मकान ने दिल्ली और केंद्र सरकार से कई सवाल किए हैं। कांग्रेस ने कोरोना वायरस के कारण संकट में फंसे लोगों की मदद के वास्ते दिल्ली में केजरीवाल सरकार से 10 सूत्री मांगपत्र बनाई।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने दिल्ली में डिलीवरी के काम में लोगों द्वारा वायरस संक्रमण को फैलाने से रोकने के वास्ते नियम बनाने की मांग की: अजय माकन।प्रवासी किसी भी शहर की रीढ़ होते हैं, उन्हें दिल्ली और अन्य शहरों में सुरक्षित महसूस कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए: अजय माकन। 

नई दिल्लीः कांग्रेस ने दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शुक्रवार को केजरीवाल सरकार से 10 सूत्री मांग की और सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना तीसरे चरण में पहुंच रहा है।

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने देश में कोरोना वायरस की जांच की संख्या पर असंतोष प्रकट किया और कहा कि आबादी को देखते हुए जांच के मामले में भारत को दुनिया में सबसे ऊपर होना चाहिए। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ''आबादी के हिसाब से जांच हो। जांच के मामले में दुनिया में भारत सबसे ऊपर होना चाहिए, नीचे नहीं रहना चहिए।''

माकन ने दिल्ली की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, ''दिल्ली में कोरोना के 1,640 मामले आए हैं। 135 मामले ऐसे हैं जिनके स्रोत के बारे में पता नहीं है। यह स्थिति बहुत चिंताजनक है। केजरीवाल जी को बताना चाहिए कि क्या दिल्ली में कोरोना तीसरे चरण में जा रहा है?" उन्होंने कहा कि दिल्ली इकलौता राज्य है जहां 55 चिकित्साकर्मी संक्रमित हुए हैं। माकन ने दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के कोरोना से संक्रमित होने का हवाला देते हुए सरकार से मांग की कि जितने लोग भी लॉकडाउन से छूट के दायरे में आते हैं, उनके लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनाई जानी चाहिए। यह बाध्यकारी हो।

इसके लिए अधिसूचना जारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ''दिल्ली में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार हैं। हमारी मांग है कि इन्हें शहरों के अंदर रोका जाना चाहिए। इन्हें सुविधा दी जाए। प्रवासी कामगारों और रेहड़ी-पटरी वालों तथा रिक्शा चालकों को 7,500 रुपये लॉकडाउन के दौरान हर महीने दिए जाने चाहिए।'' माकन ने कहा, ‘‘दिल्ली में सबसे ज्यादा फिक्स्ड चार्ज है। कामकाज बंद है। छोटे उद्योगों और दुकानदारों के बिजली कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज खत्म किया जाए।

राजस्थान और पंजाब की सरकार ने ऐसा किया है।'' उन्होंने यह मांग भी की कि 60 फीसदी घरों तक दो महीने का राशन पहुंचाया जाए। निजी स्कूलों में शिक्षकों को 75 फीसदी वेतन सरकार दे और तीन महीने की फीस नहीं ली जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि एमएसएमई मजदूरों को 75 फीसदी वेतन दिल्ली सरकार दे।

सफाईकर्मियों को तीन महीने के लिए 7,500 रुपये मासिक दिया जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार से यह आग्रह भी किया कि पानी का बिल अभी नहीं लिया जाए और जहां पानी नहीं है वहां लोगों के घरों में पानी पहुंचाए जाए। माकन ने कहा, ''पंजाब और राजस्थान की तरह दिल्ली में भी बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन का दो महीने का अग्रिम भुगतान किया जाए।" 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनकांग्रेसआम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अजय माकननरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा