मायावती का ट्वीट, यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि, गरीब-मध्यम परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2019 02:02 PM2019-08-20T14:02:20+5:302019-08-20T14:02:20+5:30

ट्वीट में कहा, ''अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में बुरी तरह से विफलता के फलस्वरूप यहाँ यूपी में जंगलराज बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। इसके लिए अफसरों को बलि का बकरा बनाने से पहले बीजेपी को अपराधियों को हर प्रकार का शह व संरक्षण देना बंद करना होगा, जो जनहित में बहुत जरूरी है।'' 

Mayawati's tweet, increase in petrol and diesel price in UP, cruel step kicking on the poor-medium families | मायावती का ट्वीट, यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि, गरीब-मध्यम परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम

उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है।

Highlightsबदतर क़ानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोज़गारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा। मायावती ने दूसरे ट्वीट में प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर वैट लगाने से बढ़े दामों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुये इसे गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम बताया है।

मंगलवार को किये गये एक ट्वीट में मायावती ने कहा, ''यूपी बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। बदतर क़ानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोज़गारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा। सरकार जनहित पर ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर है।''

गौरतलब है कि उप्र में सोमवार रात 12 बजे के बाद से पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपये प्रित लीटर और डीजल में 1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई। यह बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने से हुई। मायावती ने दूसरे ट्वीट में प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में बुरी तरह से विफलता के फलस्वरूप यहाँ यूपी में जंगलराज बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। इसके लिए अफसरों को बलि का बकरा बनाने से पहले बीजेपी को अपराधियों को हर प्रकार का शह व संरक्षण देना बंद करना होगा, जो जनहित में बहुत जरूरी है।'' 

उप्र सरकार ने पेट्रोल,डीजल पर वैट बढ़ाया

उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है जिससे इनकी कीमत में क्रमश: ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो जाएगा। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74रुपये प्रतिलीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या नौ रुपये 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है।

यह आदेश सोमवार आधीरात से प्रभावी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। 

Web Title: Mayawati's tweet, increase in petrol and diesel price in UP, cruel step kicking on the poor-medium families

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे