पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा-"गुरुनानक देव ने दुनिया को एकजुट एवं धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया"

By भाषा | Updated: December 21, 2019 00:35 IST2019-12-21T00:35:49+5:302019-12-21T00:35:49+5:30

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व मौका है जब हम पीछे उस दौर पर विचार करें जब गुरु नानक रहते थे और उन्होंने दुनिया को एकजुट होने का संदेश दिया।

manmohan singh say Sikhism founder Guru Nanak Dev gave message of uniting the world and ensuring secularism | पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा-"गुरुनानक देव ने दुनिया को एकजुट एवं धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया"

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा-"गुरुनानक देव ने दुनिया को एकजुट एवं धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया"

Highlightsउन्होंने धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया जो समुदायों को एकजुट करती है और उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी प्रासंगिक है।सिंह ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक के प्रकाशपर्व को पंजाब के लोगों को एकजुट करने के मौके के तौर पर मनाया जाना चाहिए , चाहें वे कहीं के भी हों। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने दुनिया को एकजुट करने और धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सिख गुरु ने जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व मौका है जब हम पीछे उस दौर पर विचार करें जब गुरु नानक रहते थे और उन्होंने दुनिया को एकजुट होने का संदेश दिया।

उन्होंने धर्मनिरपेक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया जो समुदायों को एकजुट करती है और उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी प्रासंगिक है।’’ सिंह ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक के प्रकाशपर्व को पंजाब के लोगों को एकजुट करने के मौके के तौर पर मनाया जाना चाहिए , चाहें वे कहीं के भी हों। 

Web Title: manmohan singh say Sikhism founder Guru Nanak Dev gave message of uniting the world and ensuring secularism

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे