नागपुर में मेयर और उपमहापौर चुनावः महाविकास आघाड़ी, भाजपा और बसपा में मुकाबला, बीजेपी के पास 108 पार्षद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 30, 2020 04:51 PM2020-12-30T16:51:52+5:302020-12-30T18:18:06+5:30

नागपुर मेयर चुनावः महाविकास आघाड़ी के बैनर तले कांग्रेस पार्षद मनोज गावंडे महापौर और शिवसेना पार्षद मंगला गवरे उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.

Maharashtra Nagpur Mayor and Deputy Mayor elections councilors candidates Mahavikas Aghadi BSP bjp | नागपुर में मेयर और उपमहापौर चुनावः महाविकास आघाड़ी, भाजपा और बसपा में मुकाबला, बीजेपी के पास 108 पार्षद

चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए महाविकास आघाड़ी की तरफ से उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया. (file photo)

Highlightsबसपा की तरफ से नरेंद्र वालदे महापौर और गुटनेता वैशाली नारनवरे उपमहापौर पद की उम्मीदवार होंगी. 151 पार्षदों में से भाजपा के 108, कांग्रेस के 29, बसपा के 10, शिवसेना के 2, राकांपा का 1 और निर्दलीय 1 हैं. सभी दल मिलकर भी भाजपा उम्मीदवार को चुनौती नहीं दे सकते.

नागपुरः पार्षदों के संख्या बल के लिहाज से महापौर और उपमहापौर चुनाव में भाजपा को कोई चुनौती नहीं मिल सकती. फिर भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी होने की दलील देते हुए कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा की महाविकास आघाड़ी और बसपा भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

चुनाव 5 जनवरी को होने वाले हैं, पर नामांकन 30 दिसंबर को ही करना है. इस वजह से सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में मंगलवार को जुटे रहे. महाविकास आघाड़ी के बैनर तले कांग्रेस पार्षद मनोज गावंडे महापौर और शिवसेना पार्षद मंगला गवरे उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.

वहीं बसपा की तरफ से नरेंद्र वालदे महापौर और गुटनेता वैशाली नारनवरे उपमहापौर पद की उम्मीदवार होंगी. बसपा में उपमहापौर पद पर चुनाव लड़ने के लिए कई नामों पर चर्चा हुई, पर किसी के तैयार नहीं होने की स्थिति में नारनवरे ने खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

महाविकास आघाड़ी की तरफ से उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया

गौरतलब है कि चुने हुए 151 पार्षदों में से भाजपा के 108, कांग्रेस के 29, बसपा के 10, शिवसेना के 2, राकांपा का 1 और निर्दलीय 1 हैं. इससे साफ है कि सभी दल मिलकर भी भाजपा उम्मीदवार को चुनौती नहीं दे सकते.

विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए महाविकास आघाड़ी की तरफ से उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में आलाकमान को अवगत करा दिया गया है. कांग्रेस महापौर पद पर, जबकि शिवसेना उपमहापौर पद पर उम्मीदवार उतारेगी.

महापौर और उपमहापौर पद के लिए 5 जनवरी को सुरेश भट सभागृह में सुबह 11 बजे से चुनाव होंगे. विभागीय आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हालांकि नामांकन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तय की गई. मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक निगम सचिव के समक्ष इच्छुक उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं.

Web Title: Maharashtra Nagpur Mayor and Deputy Mayor elections councilors candidates Mahavikas Aghadi BSP bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे