महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। देश में हाल के दिनों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को ही कोरोना के 25,681 नए मामले सामने आए। पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है।
राज्य में मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है। साथ ही 70 लोगों की मौत की रिपोर्ट भी शुक्रवार को आई। इसी के साथ मृतकों की संख्या राज्यों में 53,208 हो गई है।
आदित्य ठाकरे ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि हाल में जो भी उनके संपर्क में आए, वे अपना टेस्ट करा लें।
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'कोविड के लक्षण आने के बाद मैंने टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे टेस्ट करा लें।' साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें।