लाइव न्यूज़ :

Maharashtra ki khabar: पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया बोले- पुलिस ने अरेस्ट किया, आवास मंत्री आह्वाड ने कहा- ट्विटर पर धमकी मिली

By भाषा | Updated: April 8, 2020 16:40 IST

महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी में वाकयुद्ध छिड़ गया है। 40 वर्षीय एक इंजीनियर की पिटाई को लेकर दोनों दल में खींचतान शुरू हो गई है। मामला सोशल मीडिया पर पहुंच गया है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटै तबलीगी जमात के सदस्यों का पता लगाने का समय नहीं है। आह्वाड ने सोशल मीडिया पर डाला गया एक संदेश साझा किया जिसमें उन्हें कथित तौर पर ‘(नरेंद्र) दाभोलकर’ की तरह मारने की धमकी दी गयी।

मुंबईःपूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने बुधवार को दावा किया कि जब वह राज्य के आवास मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आह्वाड से जुड़े कुछ लोगों द्वारा रविवार को कथित तौर पर पीटे गये एक व्यक्ति से मिलने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भाजपा ने इस घटना के बाद आरोप लगाया कि शिवसेना नीत राज्य सरकार पर सोमैया को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त समय है जो कि पीड़ित से मिलना चाहते थे, लेकिन उनके पास पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटै तबलीगी जमात के सदस्यों का पता लगाने का समय नहीं है।

इस बीच पूरे मामले में नया घटनाक्रम आया जब आह्वाड ने सोशल मीडिया पर डाला गया एक संदेश साझा किया जिसमें उन्हें कथित तौर पर ‘(नरेंद्र) दाभोलकर’ की तरह मारने की धमकी दी गयी। भाजपा महाराष्ट्र के एक आधिकारिक ट्वीट में पार्टी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र सरकार के पास नयी दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों को खोजने का समय नहीं है लेकिन उसके पास भाजपा नेता किरीट सोमैया को गिरफ्तार करने का समय है जो एक आम आदमी की मदद करना चाहते थे।’’

भाजपा ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का पहले का बयान भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आईटी अधिनियम, 2000 में संशोधन की जरूरत पर जोर दिया था ताकि वास्तविक गुनाहगारों को पकड़ा जा सके और धर्म, जाति या धार्मिक कट्टरपंथ के नाम पर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ रोकथाम की कार्रवाई की जा सके। विपक्षी दल ने कहा कि क्या शरद पवार ने अपने करीबी जितेंद्र आह्वाड को सोशल मीडिया पर नियंत्रण करने के अपने महत्वाकांक्षी मिशन का जिम्मा सौंपा है।

सोमैया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ‘‘पुलिस ने मुझे नीलाम नगर मुलुंड में मेरे आधिकारिक आवास/कार्यालय से गिरफ्तार किया और मुलुंड ईस्ट नवघर पुलिस थाने ले गई।’’ इससे पहले सोमैया ने कहा था कि उन्हें उनके आवास से हिरासत में लिया गया। इस बीच आह्वाड ने एक और स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न करने की धमकी दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी टैग किया।

महाराष्ट्र में 40 वर्षीय एक इंजीनियर ने राकांपा मंत्री जितेंद्र आह्वाड पर आरोप लगाया था कि कुछ पुलिसकर्मी उसे राकांपा नेता के बंगले पर ले गए जहां उसके साथ मारपीट की गयी। शिकायतकर्ता के मुताबिक यह घटना पांच अप्रैल को हुई।

गोडबंदर के रहने वाले अनंत करमुसे ने बताया, "रविवार की रात, दो पुलिसकर्मी मेरे घर आए और कहा कि वे मुझे पुलिस स्टेशन ले जाकर किसी मामले के बारे में पूछताछ करना चाहते थे।" करमुसे के अनुसार उसके बाद वे लोग उसे मंत्री के बंगले पर ले गए। वहां पहले से ही 10-15 लोग मौजूद थे। सुरक्षा गार्ड ने मंत्री को सूचित किया और उसके बाद उन्होंने उसे मारना शुरु कर दिया। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मुंबईशरद पवारउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा