महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तारः उपमुख्यमंत्री बनाए गए अजित पवार, 36 और लेंगे शपथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 13:09 IST2019-12-30T13:09:44+5:302019-12-30T13:09:44+5:30

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं।

Maharashtra cabinet expansion: Ajit Pawar appointed as Deputy Chief Minister, 36 more to be sworn in | महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तारः उपमुख्यमंत्री बनाए गए अजित पवार, 36 और लेंगे शपथ

फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं।

Highlightsतीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे। वहीं राकांपा के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। 

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार 30 दिसंबर को हो गया। सूत्रों ने बताया कि लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं।

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं।

शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन में आयोजित किया गया। इससे पहले थोराट और कांग्रेस के ही नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, राकांपा के जयंत पाटिल और छगन भुजबल 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ शपथ ले चुके हैं। तीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे। वहीं राकांपा के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। 

शिवसेना : अनिल परब, रवींद्र वायकर, सुनील प्रभु, सुनील राऊत, उदय सामंत, भास्कर जाधव, वैभव नाईक, शंभुराजे देसाई, प्रकाश अंबिटकर, संजय शिरसाट, अब्दुल सत्तार, तानाजी सावंत, आशीष जायस्वाल, संजय रायमुलकर, बच्चू कडू, संजय राठोड, प्रताप सरनाईक, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, सुहास कांदे

एनसीपी : अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, बालासाहब पाटिल, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड़, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, राजेश टोपे, डॉ. राजेंद्र शिंगणे, आदिती तटकरे, डॉ. किरण लहामटे.

कांग्रेस : के.सी. पाडवी, अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, प्रणीति शिंदे, सतेज पाटिल, विश्वजीत कदम, विजय वड्डेटीवार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, अमीन पटेल.

Web Title: Maharashtra cabinet expansion: Ajit Pawar appointed as Deputy Chief Minister, 36 more to be sworn in

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे