लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें, दावेदारी के लिए शिवराज दरबार में बढ़ी सक्रियता, कांग्रेस के बागी बना रहे दबाव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 7, 2020 06:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के साथ ही दावेदारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करना शुरू कर दिया है. इस दौरान सभी अपनी दावेदारी कर रहे हैं. खासकर कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक शिवराज के दरबार में पहुंच रहे हैं.

मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के साथ ही दावेदारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करना शुरू कर दिया है. इस दौरान सभी अपनी दावेदारी कर रहे हैं. खासकर कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक शिवराज के दरबार में पहुंच रहे हैं.

मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है. अटकलों के तेज होते ही शिवराज सिंह चौहान के निवास पर दावेदारों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. शिवराज समर्थक भाजपा के विधायकों के अलावा कांग्रेस के बागी जिन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है, उन्होंने भी शिवराज सिंह के निवास पर पहुंचकर मुलाकात का सिलसिला तेज कर दिया है.

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान से मुलाकात की. हालांकि इमरती देवी ने मीडिया से चर्चा करते हुए मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया. उन्होंने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री को उनकी शादी की सालगिरह की बधाई देने गए थे. इमरती देवी के अलावा विंध्य के विधायक केदार शुक्ला भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने मुलाकात कर अपनी दावेदारी भी की. इसके पूर्व एंदल सिंह कंसाना, निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं.

हम चाहते हैं सिंधिया केन्द्रीय मंत्री बनें

मंत्री गोविंंद सिंह राजपूत भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से मुलाकात की. दोनों की बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद जब राजपूत बाहर आए तो उन्होंने बताया कि वे प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के लिए आए थे. सामान्य मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि सिंधिया के नेतृत्व में हम राज्य के सभी 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतेंगे. राजपूत ने कहा कि हम तो यह चाहते हैं कि सिंधिया को जल्द केन्द्रीय मंत्री बनाया जाए.

विस्तार छोड़ कोरोना की लड़ाई लड़ें: शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जब कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 22 नेताओं के साथ भाजपा के 70 से ज्यादा विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, तो उनके क्षेत्र में कोरोना से लड़ाई कौन लड़ रहा होगा. बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भारतीय जनता पार्टी ये घोषणा कर दे कि मंत्रिमंडल का विस्तार लाकडाउन के बाद होगा. अभी कोरोना की लड़ाई लड़ी जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता और भाजपा विधायक मंत्री बनने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, ऐसे में उनके क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई कौन लड़ेगा.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिवराज सिंह चौहानकोरोना वायरसलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा