मध्य प्रदेश: लापता विधायक बिसाहूलाल मिले, दो अब भी लापता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2020 06:15 AM2020-03-09T06:15:31+5:302020-03-09T06:15:31+5:30

मध्य प्रदेश के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के लिए एक और राहत की खबर आई कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिसाहूलाल सिंह बैंगलुरु में हैं. उन्हें लेने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को भेजा, वे उन्हें साथ लेकर वापस आए.

Madhya Pradesh: Missing MLA Bisahulal found, two still missing | मध्य प्रदेश: लापता विधायक बिसाहूलाल मिले, दो अब भी लापता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)

Highlightsपांच दिनों से लापता कांग्रेस के तीन विधायकों में से एक विधायक रविवार की शाम बैंगलुरु में मिल गए.कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह के बैंगलुरु में होने की खबर के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को उनको भोपाल लाने के लिए बैंगलुरु भेजा.

पांच दिनों से लापता कांग्रेस के तीन विधायकों में से एक विधायक रविवार की शाम बैंगलुरु में मिल गए. कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह के बैंगलुरु में होने की खबर के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को उनको भोपाल लाने के लिए बैंगलुरु भेजा. वे उन्हें लेकर वापस आए. दो विधायकों का अब भी पता नहीं चला है.

मध्य प्रदेश के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के लिए एक और राहत की खबर आई कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिसाहूलाल सिंह बैंगलुरु में हैं. उन्हें लेने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को भेजा, वे उन्हें साथ लेकर वापस आए.

बिसाहूलाल ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ हैं और उनका समर्थक मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ है. कांग्रेस के दो विधायक हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंषाना अब भी लापता है. इसके पहले निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा कल शनिवार को ही बैंगलुरु से भोपाल आए और उन्होंने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही थी. वे इसके बाद दिल्ली चले गए.

अमित शाह ने संभाली कमान

प्रदेश में भाजपा विधायकों के खिलाफ जिस तरह से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, उसे देख अब केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कमान संभाल ली है. दिल्ली में शाह अब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ लगातार बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार शाह ने अब निर्दलीय विधायकों के बजाय पूरा फोकस कांग्रेस के अंसुष्ट विधायकों पर किया है. वे मध्य प्रदेश से अब राज्यसभा की दो सीटों पर जीत हासिल करना चाहते हैं. शाह की आक्रामक शैली को लेकर माना जा रहा है कि वे आगामी समय में राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: Missing MLA Bisahulal found, two still missing

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे