'कमल' vs कमलनाथ: मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कल, राजस्थान में चर्चा-दलबदल के कीचड़ के बाद खिलेगा कौनसा कमल?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 01:39 PM2020-03-15T13:39:24+5:302020-03-15T13:42:13+5:30

मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि- बहुत जल्दी है इन्हें चुनी हुई सरकार गिराने की, पाला बदलवाने की, दूसरों को अपना बनाने की, देश से लोकतंत्र मिटाने की!

Madhya Pradesh governor asks Kamal Nath to face floor test Monday, Rajasthan CM ashoke gehlot tweeted Congress bjp | 'कमल' vs कमलनाथ: मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कल, राजस्थान में चर्चा-दलबदल के कीचड़ के बाद खिलेगा कौनसा कमल?

कमल नाथ अपनी सरकार बचा पाएंगे या फिर भाजपा का कमल खिलेगा?

Highlights जयपुर आए कांग्रेस विधायक मध्यप्रदेश वापस गए हैं. कमल नाथ अपनी सरकार बचा पाएंगे या फिर भाजपा का कमल खिलेगा?

मध्य प्रदेश में सियासी नाटक जारी है और इस बीच जयपुर आए कांग्रेस विधायक मध्यप्रदेश वापस गए हैं. इस सियासी महाभारत के बीच राजस्थान में खासी चर्चा है कि एमपी में दलबदल के कीचड़ के बाद कौनसा कमल खिलेगा? कमल नाथ अपनी सरकार बचा पाएंगे या फिर भाजपा का कमल खिलेगा?

उल्लेखनीय है कि एमपी के सियासी नाटक के बाद राजनीतिक जोड़-तोड़ के मद्देनजर वहां के कांग्रेस विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री हाउस रिसॉर्ट में ठहराया गया था. 

एमपी के सियासी घटनाक्रम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि- बहुत जल्दी है इन्हें चुनी हुई सरकार गिराने की, पाला बदलवाने की, दूसरों को अपना बनाने की, देश से लोकतंत्र मिटाने की!

इससे पहले, देश की सियासी हालात पर टिप्पणी करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक ने भी ट्वीट किया था- बीजेपी ने पूरे देश में जो हालात बना रखे हैं, उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले महाराष्ट्र के लोग आए थे फिर एमपी के, अब गुजरात के आ रहे हैं. ये नौबत क्यों आ रही है?  पूरे मुल्क में इतना आतंक का माहौल बना दिया है, कोई सरकार से असहमति व्यक्त करे तो वो देशद्रोही है. देश में लोकतंत्र कहां बचा है? याद रहे, एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को विधानसभा पटल पर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं. इसी के मद्देनजर एमपी से बाहर गए विधायक मध्यप्रदेश लौटे हैं!
 

Web Title: Madhya Pradesh governor asks Kamal Nath to face floor test Monday, Rajasthan CM ashoke gehlot tweeted Congress bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे