भोपालः मध्य प्रदेशकांग्रेस ने प्रदेश में आगामी दिनों में प्रस्तावित विधानसभा के उपचुनाव में, ईवीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड-19 की इस महामारी के दौर में मतदान कराने के संदर्भ में राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव के संदर्भ में यह बात कही है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव कराने के संबंध में राजनीतिक दलों से मांगे गये सुझाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुझाव देते हुए आयोग कहा है कि डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधान अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं एवं प्रभावशील हैं व भविष्य में भारत निवाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे, उनका प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि मध्य प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा के उपचुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जायें, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके।
क्योंकि चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब 1 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करना होगा और ऐसी स्थिति में जबकि अलग-अलग मतदाता एक ही ईवीएम मशीन पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेंगे, तब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना संभव नहीं होगा, ऐसी स्थिति में मतपत्र से मतदान कराना ही एक मात्र उपाय है, जिससे कि कोरोना संक्रमण को मतदाताओं में फैलने से रोका जा सकेगा।