लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: भाजपा राज्यसभा की दो सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 9, 2020 06:15 IST

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा ने दो सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारकर मतदान कराने का फैसला लिया है. इस फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंथन किया और रणनीति बनाई.

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए दो सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है.इसे लेकर रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में रणनीति बनाई गई साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर बंद लिफाफें में नाम दिल्ली भेज दिए गए, जहां राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए दो सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है. इसे लेकर रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में रणनीति बनाई गई साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर बंद लिफाफें में नाम दिल्ली भेज दिए गए, जहां राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी.

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा ने दो सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारकर मतदान कराने का फैसला लिया है. इस फैसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंथन किया और रणनीति बनाई.

पदाधिकारियों ने राज्यसभा के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर भी चर्चा की और संभावित नामों पर विचार कर नामों का पैनल तैयार किया और दिल्ली भेज दिया. भाजपा द्वारा भेजे गए नामों पर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार किया जाएगा. इसके बाद नामों की घोषणा भी दिल्ली से ही की जाएगी.

दूसरी सीट जीतने का करेंगे प्रयास

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक में यह तय किया गया कि हम दो सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. हालांकि यह हम जानते हैं कि संख्याबल के हिसाब से एक सीट पर ही हम जीत पाएंगे, मगर दूसरी सीट पर हम प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे.

कांग्रेस ने भी बनाई अपनी रणनीति

भाजपा के अलावा कांग्रेस ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की है. कांग्रेस द्वारा भी दो सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस के खाते में संख्याबल के हिसाब से दो सीटें तो आना तय है, मगर भाजपा के तेवर को देखते हुए कांग्रेस अब दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.

संख्याबल के हिसाब से वैसे कांग्रेस के पास दो सीटें आसानी से आ रही है, मगर अब वह तीसरी सीट के लिए भी प्रयास कर रही है. भाजपा के तेवरों को देखते हुए कांग्रेस का पूरा प्रयास है कि तीनों सीटों पर कब्जा किया जाए.

इसके लिए कांग्रेस ने एक नाम दिल्ली से और दूसरा नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ की पसंद से तय करने की रणनीति तय की है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो वे इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से चर्चा कर चुके हैं.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसकमलनाथराज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा