शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, 2 जुलाई को मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे 28 मंत्री

By सुमित राय | Published: July 11, 2020 04:20 PM2020-07-11T16:20:24+5:302020-07-11T16:35:50+5:30

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथग्रहण के 10 दिन बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा रविवार को करेंगे।

Madhya Pradesh: A week after cabinet expansion, CM Shivraj Singh to allocate portfolios to ministers | शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, 2 जुलाई को मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे 28 मंत्री

शिवराज सिंह चौहान रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह मंत्रियों को विभागों का आवंटन कल यानि रविवार को करेंगे।दो जुलाई को शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिपरिषद का विस्तार कर 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है।

ग्वालियर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि वह अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कल यानि रविवार को करेंगे। मंत्रियों को शपथ लेने के नौ दिन बाद भी विभाग आवंटन न होने पर पूछे गये सवाल के जवाब में चौहान ने मुस्कराते हुए संवाददाताओं को यहां कहा, ‘‘वो मेरा काम है। अच्छा आज ग्वालियर में कह रहा हूं। कह दूं। कल कर दूंगा।’’

इससे पहले सात जुलाई को तीन दिवसीय दिल्ली के दौरे से भोपाल लौटने के बाद चौहान ने एक सवाल के जवाब में भोपाल में मीडिया से कहा था, ‘‘मंत्रिपरिषद का विस्तार तो हो गया। विभाग अब बंटने वाले हैं। आज (सात जुलाई को) और वर्कआउट करूंगा थोड़ा और जल्दी बांट दूंगा।’’

मंत्रिपरिषद का विस्तार में 28 मंत्री हुए शामिल

इसके चार दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं मिले हैं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में दो जुलाई को चौहान ने मंत्रिपरिषद का विस्तार कर 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है, लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें विभाग नहीं मिल पाये हैं। इन नये मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं, जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

सिंधिया खेमे के 14 बागी बने हैं मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत पहले से ही हैं। इसी के साथ कमलनाथ की पूर्व सरकार गिराने वाले 22 बागियों में से 14 बागी मंत्री बने हैं। ये सभी 14 मंत्री वर्तमान में विधायक नहीं हैं। इनमें से अधिकतर सिंधिया समर्थित नेता हैं।

शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेते नेता। (फाइल फोटो)
शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेते नेता। (फाइल फोटो)

शिवराज सरकार के मंत्री

मंत्री- गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, एंदल सिंह कंषाना, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसौदिया (संजू भैया), प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, राजवर्धन सिंह एवं प्रेमसिंह दत्तीगांव।

राज्यमंत्री- भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, राम (नानो) किशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिर्राज डण्डौतिया, सुरेश धाकड एवं ओपीएस भदौरिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से 9 मंत्री

मंत्रिमंडल के विस्तार में सिंधिया खेमे के महेंद्र सिंह सिसौदिया, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़, बृजेन्द्र सिंह यादव, ओपीएस भदौरिया को जगह दी गई। इसके साथ ही कांग्रेस बगावत कर भाजपा में सीधे तौर पर आए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंषाना और हरदीप सिंह डंग को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: Madhya Pradesh: A week after cabinet expansion, CM Shivraj Singh to allocate portfolios to ministers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे