यूपी में प्रवासी और बस पर रार जारी, UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
By भाषा | Updated: May 21, 2020 19:32 IST2020-05-21T19:32:28+5:302020-05-21T19:32:28+5:30
उत्तर प्रदेश में बस और प्रवासी कामगार पर रार जारी है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेज दिया गया है। आगरा कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था।

कोरोना वायरस की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद उन्हें लखनऊ जेल भेज दिया गया। (photo-ani)
लखनऊःआगरा में बुधवार को लखनऊ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज के मामले में गिरफ्तार किये गये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि बुधवार देर रात लल्लू को लखनऊ लाया गया और उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अवस्थी ने बताया कि कल देर रात लल्लू को अस्थायी जेल में रखा गया था।
कोरोना वायरस की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद उन्हें लखनऊ जेल भेज दिया गया। लल्लू को आगरा की एक अदालत ने बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। हालांकि लखनऊ पुलिस की टीम ने एक मामले में उन्हें पुन: गिरफ्तार कर लिया था । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार ने बताया था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक स्थानीय अदालत ने बुधवार दोपहर जमानत देकर रिहा कर दिया था ।
लल्लन कुमार ने बताया था कि इसके तुरंत बाद ही लखनऊ पुलिस की टीम ने राजधानी के हजरतगंज थाने में मंगलवार दर्ज एक मामले के सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया । लल्लू को मंगलवार आगरा में गिरफ्तार किया गया था क्योंकि बसों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं दिये जाने के विरोध में वह धरने पर बैठ गये थे ।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा था कि अजय कुमार लल्लू के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में भारतीय दंड संहिता एवं महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । उन्हें मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया ।
उन्हें अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस लाइन में रखा गया था । मंगलवार रात को लल्लू और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव तथा अन्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में धोखाधडी और फर्जी दस्तावेज पेश करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी ।
Lucknow:State Congress Chief Ajay Kumar Lallu who was sent to 14 day judicial custody y'day, sent from temporary jail to Goshainganj jail. He was arrested in connection with protest by party leaders over issue of movt of buses arranged by Congress for migrant labourers.(file pic) pic.twitter.com/04F3h4RhEI
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2020