लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को 150 सीटें हारने का खतरा, कटेंगे इनके टिकट

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 21, 2018 14:54 IST

सुषमा स्वराज को बीमारी का हवाला देने के लिए कहा जाएगा। उमा भारती को खुद को राजनीति से दूर होने के लिए।

Open in App

नई दिल्ली, 10 अगस्तः साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से सर्वे शुरू हो गए हैं। ऐसे ही सर्वे में यह दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) टिकटों के बंटवारों में भारी फेरबदल कर सकती है। यह तब्दीली इस खतरे के बाबत की जा रही है कि बीजेपी को ऐसा अंदेशा कि इन सीटों पर उन्हें जीत नहीं मिल पाएगी। असल में जून महीने में हरियाणा के सूरजकुंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी ने बंद कमरे में बीजेपी के सभी सांसदों के साथ बैठक की। इसमें आरएसएस की ओर से सरकार्यवाह भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की। इसके अलावा वित्त एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग व नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु वहां मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य साफ था, 'फिर एक बार बीजेपी सरकार'। लेकिन इसका नतीजा यह निकला कि आरएसएस कई बीजेपी सांसदों के कामकाज से खुश नहीं था। बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया। इसके बाद सभी सांसदों को अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने को कहा गया।

इसी बाबत जुलाई महीने में आनंद बाजार पत्रिका ने एक खबर प्रकाशित की। इसमें दावा किया गया कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी अपने वर्तमान 150 सांसदों का टिकट काटने वाली है। इसमें चौंकाने वालों के बारे में घोषणा की गई। आनंद बाजार पत्रिका के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ सांसद मुरली मनोहर जोशी, करिया मुंडा, वरिष्ठ नेता शांता कुमार, बीसी खंडूरी, उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जैसे दिग्गज नेताओं को इस बार अलग-अलग कारणों से बीजेपी चुनाव से दूर रख सकती है। इसके अलावा सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट के सांसद छोटेलाल, शत्रुघ्न सिन्हा आदि कुछ ऐसे नेता हैं जो पार्टी के भीतर रहकर लगातार 

बीमारी के नाम पर कट सकता है सुषमा स्वराज का टिकट

खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश की विद‌िशा से सांसद सुषमा स्वराज से बीमारी का हवाला दिलवा कर उनका टिकट काट लिया जाएगा। जबकि एमपी की ही इंदौर सीट की सांसद सुमित्रा महाजन को उम्र का हवाला और ऐसा प्रचारित किया जाएगा उन्होंने खुद ही अब चुनाव लड़ने से मना दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की झांसी सीट की सांसद उमा भारती, कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी, बिहार के पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह के बारे में ऐसा बताया जाएगा कि अब वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इसी तरह से झारखण्ड की खूंटी के सांसद करिया मुंडा व शांता कुमार, बीसी खंडूरी आदि के टिकट भी अब उम्र ढल जाने का हवाला देकर काटने की तैयारी है।

एबीपी न्यूज के सर्वे में घटती दिखीं एनडीए की सीटें

जून में हुई बीजेपी की बैठक के बाद एबीपी न्यूज ने जुलाई में एक सर्वे जारी किया। इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सीटें पिछले आम चुनाव (2014) की तुलना में तेजी से घटती नजर आ रही हैं। इस सर्वे के मुताबिक 543 में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 274 सीटों पर सिमट सकती हैं। जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 164 सीटें मिलने की बात की गई है। जबकि 2014 में एनडीए को 325 सीटें मिली थीं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा