लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं 25 में से 20 सीटें!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 16, 2019 08:02 AM2019-03-16T08:02:21+5:302019-03-16T08:02:40+5:30

कुछ माह पहले हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल गई थी और तब 24 जनवरी 2019 को किए गए सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान था, वहीं अब बीजेपी के लिए खुशखबर यह है कि इस बार के सर्वे में एनडीए को दो सीटों का फायदा हुआ है।

Lok Sabha election 2019: BJP can get 20 seats out of 25 in Rajasthan | लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं 25 में से 20 सीटें!

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं 25 में से 20 सीटें!

Highlights 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया थाकेन्द्र सरकार की ताजा घोषणाओं से लेकर आतंकवादियों के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों का असर भी शामिल है

बीजेपी को परेशान करने वाली खुशखबर है कि एक न्यूज चैनल के सर्वे के अनुसार- राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए को 20 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं।

बीजेपी-कांग्रेस की सीटों की राजनीति

कुछ माह पहले हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल गई थी और तब 24 जनवरी 2019 को किए गए सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान था, वहीं अब बीजेपी के लिए खुशखबर यह है कि इस बार के सर्वे में एनडीए को दो सीटों का फायदा हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2014 का समीकरण

साथ ही परेशानी की बात यह है कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन अब 25 में से 5 सीटें कम हो सकती हैं। यह सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया था। जाहिर है, इसमें केन्द्र सरकार की ताजा घोषणाओं से लेकर आतंकवादियों के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों का असर भी शामिल है।

राजस्थान में 25 में से 25 लोस सीटें हांसिल करने का लक्ष्य कांग्रेस और बीजेपी, दोनों दलों का है। देखना दिलचस्प होगा कि यह लक्ष्य हांसिल करने में राजस्थान की जनता किसका साथ देती है?

Web Title: Lok Sabha election 2019: BJP can get 20 seats out of 25 in Rajasthan