रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव नए विवाद में फंसे, राजद ने सरकारी अस्पताल स्टाफ क्वार्टर पर कब्जा किया, युवा मोर्चा का चल रहा कार्यालय

By एस पी सिन्हा | Published: December 25, 2020 02:51 PM2020-12-25T14:51:39+5:302020-12-25T19:17:32+5:30

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लालू प्रसाद राजकीय अतिथि हैं, जेल में होने के बावजूद इन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Lalu Yadav admitted in Ranchi Rims quarter become party office RJD occupies government hospital staff quarters | रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव नए विवाद में फंसे, राजद ने सरकारी अस्पताल स्टाफ क्वार्टर पर कब्जा किया, युवा मोर्चा का चल रहा कार्यालय

रकारी क्वार्टर में एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं. (file photo)

Highlightsक्वार्टर में राजद युवा मोर्चा द्वारा नए सदस्यों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था.रिम्स के पीडब्ल्‍यूडी विभाग के अधिकारी को दिया गया था. रिम्स के सरकारी क्वार्टर में युवा राजद के नेता सियासी कार्यक्रम करते दिख रहे हैं.

रांचीः चारा घोटाला में बतौर सजायाफ्ता कैदी रिम्स में इलाज के लिए भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक नए विवाद में फंस गये हैं.

आरोप यह लग रहा है कि लालू जिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं, उसके एक स्टाफ क्वार्टर पर उनकी पार्टी ने कब्जा कर बकायदा राजद का दफ्तर खोल दिया गया है. इस खबर के बाद विपक्षी पार्टियां झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई हैं. 

रिम्स के सरकारी क्वार्टर पर राजद के कब्जे के बाद एक बार फिर रिम्स प्रबंधन और लालू प्रसाद यादव पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राजकीय अतिथि हैं. जेल में होने के बावजूद उन्हें राजकीय अतिथि के माफिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. लालू प्रसाद यादव को निदेशक का बंगला तक दे दिया गया.

राजद प्रदेश कार्यालय बनाने के लिए क्वार्टर किसने अलॉट किया

कोरोना से बचाव के नाम पर लालू को बंगले में रखने के बाद अब राजद प्रदेश कार्यालय बनाने के लिए क्वार्टर किसने अलॉट किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए कि कहीं रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद यादव के दबाव में आकर यह क्वार्टर राजद नेताओं के जिम्मे तो नहीं किया है या फिर अगर राजद ने अवैध रूप से सरकारी क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है तो रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई क्यों नहीं की? रिम्स के सरकारी क्वार्टर में युवा राजद के प्रदेश कार्यालय का संचालन किसकी मंजूरी से किया जा रहा है. 

बताया जाता है कि रिम्स परिसर में स्थित एक स्टाफ क्वार्टर पर राजद ने अवैध कब्जा कर झारखंड प्रदेश युवा राजद का दफ्तर खोल दिया है. सरकारी अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में कब्जा कर युवा राजद के नेता वहां लगातार सियासी कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में इस सरकारी क्वार्टर में एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं.

भाजपा ने कई तस्वीरें जारी की हैं जिसमें रिम्स के सरकारी क्वार्टर में युवा राजद के नेता सियासी कार्यक्रम करते दिख रहे हैं. एक पखवाडे पहले रिम्स के इस क्वार्टर में राजद युवा मोर्चा ने अपने नये सदस्यों के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया था. युवा राजद का ये कार्यक्रम घंटों चलता रहा था. क्वार्टर के भीतर टेंट पंडाल लगाकर भोज का भी आयोजन किया गया था.

Web Title: Lalu Yadav admitted in Ranchi Rims quarter become party office RJD occupies government hospital staff quarters

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे