लाइव न्यूज़ :

केरल के सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- 'माओवादियों का गुणगान ना करें, उनके आतंकियों के साथ हैं संबंध'

By भाषा | Updated: February 5, 2020 06:20 IST

माओवादियों से कथित जुड़ाव के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और एनआईए जांच को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस का विरोध करते हुए विजयन ने यह टिप्पणी की।

Open in App

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ यूएपीए मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपे जाने का बचाव किया। उन्होंने कांग्रेस से माओवादियों का गुणगान नहीं करने को कहा क्योंकि ‘‘राज्य से संचालित’’ कुछ आतंकवादियों के माओवादियों के साथ संबंध हैं।

माओवादियों से कथित जुड़ाव के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और एनआईए जांच को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस का विरोध करते हुए विजयन ने यह टिप्पणी की।

नोटिस लाने वाले यूडीएफ नेता एम के मुन्नीर ने कहा कि ताहा फजल (24) और एलन सुहैब (20) को पिछले साल दो नवंबर को गिरफ्तार कर बिना किसी सबूत के हिरासत में रखा गया। उन्होंने स्पष्टीकरण और मामले वापस लिए जाने की मांग की।

पत्रकारिता और कानून के छात्र तथा माकपा की शाखा कमेटी के सदस्य फजल और सुहैब की कोझिकोड में गिरफ्तारी की व्यापक आलोचना हुई थी। इस पर विजयन ने विपक्ष से माओवादियों का सिर्फ इसलिए गुणगान नहीं करने को कहा कि वे (यूडीएफ) वाम का विरोध करते हैं और कहा कि राजनीतिक दबाव में मामले नहीं दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘माओवादियों को सिर्फ इसलिए उचित ठहराने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि आप राजनीतिक रूप से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का विरोध करते हैं। हम सबको पता है कि माओवादी क्या कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य से संचालित कुछ आतंकवादियों के माओवादियों के साथ जुड़ाव हैं ’’ और ऐसे समूहों का माओवादियों से जुड़े मामलों में विशेष हित है । विजयन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामला अपने हाथ लिया है और ‘केंद्र के पास यूएपीए के तहत मामला लेने का अधिकार है । ’ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यूडीएफ सरकार के दौरान ही यूएपीए के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

टॅग्स :पिनाराई विजयन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेरल का वैचारिक भविष्य तय करेगा अगला विधानसभा चुनाव, अब सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का गढ़ बन रहा!

कारोबार526000 श्रमिकों को लाभ, 1000 नहीं 1200 रुपये ओणम उपहार मिलेंगे, केरल सरकार ने दिया तोहफा

भारतकौन थे वीएस अच्युतानंदन?, केरल के 20वें मुख्यमंत्री, 10 बार चुनाव लड़े और 7 में विजयी और 3 हारे

भारत101 वर्ष की आयु में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन

भारतHINDI Protest: तमिलनाडु और केरल के बाद महाराष्ट्र में हिंदी विरोध?, स्टालिन, शिवनकुट्टी के बाद राज-उद्धव ठाकरे-हर्षवर्धन सपकाल कूदे, जानें राजनीति क्यों

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा