कर्नाटक चुनाव: मोदी की जनसभाओं से बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ, जुमलेबाजी से ऊब चुकी है जनता

By भाषा | Published: May 5, 2018 06:19 PM2018-05-05T18:19:05+5:302018-05-05T18:22:42+5:30

पार्टी प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पहले कहा गया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फिर 10 और 15 जनसभाओं की बात हुई। अब कहा गया है कि उनकी 21 सभाएं होंगी।

Karnataka elections: Congress's graph is growing through PM Narendra Modi public meetings | कर्नाटक चुनाव: मोदी की जनसभाओं से बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ, जुमलेबाजी से ऊब चुकी है जनता

कर्नाटक चुनाव: मोदी की जनसभाओं से बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ, जुमलेबाजी से ऊब चुकी है जनता

नई दिल्ली, 5 मार्च: कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं से बीजेपी की बजाय उसका (कांग्रेस का) ग्राफ बढ़ रहा है क्योंकि जनता उनके 'जुमलेबाजी' से ऊब चुकी है और उनकी बातों पर अब लोगों को यकीन नहीं होता।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस, JDS पर बिफरे मोदी, कहा-इनके बीच है गुप्त समझौता

अमित शाह का खुलासाः कर्नाटक में बीजेपी की जीत पक्की, ये हैं तीन फैक्टर

पार्टी प्रवक्ता पी एल पुनिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पहले कहा गया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। फिर 10 और 15 जनसभाओं की बात हुई। अब कहा गया है कि उनकी 21 सभाएं होंगी। इससे पता चलता है कि कर्नाटक में भाजपा हताश हो चुकी है।' उन्होंने कहा, 'जनता मोदी जी की जुमलेबाजी से ऊब चुकी है। अब लोगों को उन पर विश्वास नहीं होता क्योंकि उनकी बातों में वजन नहीं है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की मुस्लिम फैन ने बनाई पार्टी, 224 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, सलमान खान के दोनों भाई करते हैं प्रचार

पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियांः गदाग में बोले- कर्नाटक चुनाव के बाद 'पीपीपी' बन जाएगी कांग्रेस

उनकी जनसभाओं से कर्नाटक में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।' पुनिया ने दावा किया कि कर्नाटक से मिली जमीनी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि राज्य में भाजपा मुकाबले में कहीं नहीं है।गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान है और 15 मई को मतगणना होगी।
 

Web Title: Karnataka elections: Congress's graph is growing through PM Narendra Modi public meetings

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे