लाइव न्यूज़ :

राहुल ने किया एक और इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन, '40 रुपये में तीनों वक्त का खाना'

By स्वाति सिंह | Updated: March 24, 2018 18:59 IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर है। यहां मैसूर में महारानी आर्ट्स महिला कॉलेज में राहुल ने शनिवार को छात्रों को संबोधित किया था।

Open in App

कर्नाटक, 24 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के कोल्लेगल में इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले राहुल ने कोल्लेगल में रोड शो किया था। बीते वर्ष 2017 में कांग्रेस ने कर्नाटक के बेंगलुरू में इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की थी।  इस कैंटीन में हर रोज़ 2 लाख से अधिक लोगों को सस्ता खाना मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर है। यहां मैसूर में महारानी आर्ट्स महिला कॉलेज में राहुल ने शनिवार को छात्रों को संबोधित किया था। संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था अन्य देशों के मुकाबले बेहतर हैं लेकिन हम इसके बावजूद भी यवुाओं के पास नौकरी नहीं है क्योंकि जिनके पास स्कील्स है उनके पास पैसे और सपोर्ट नहीं है।

कर्नाटक में राहुल ने सबसे पहले चामुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन किए। दर्शन के बाद राहुल ने यह रैली संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के जरिए बीजेपी लोगों का पैसा छीन रही है बल्कि‘‘ वहां एक नया चलन भी है, वे संविधान पर हमला कर रहे हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘ यहां से सुन लीजिए। हम भाजपा को संविधान नहीं बदलने देंगे। भाजपा संविधान को बदलने की जितनी भी कोशिश करे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस अंबेडकर जी के कार्यों को सुरक्षित रखे।’’  कर्नाटक में चौथे चरण के चुनाव अभियान में अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राहुल मांड्या, मैसूर और चामराजनगर जिलों के दौरे पर हैं। इससे पहले राहुल उत्तरी, तटीय और मन्नाड क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों की नौकरी तथा नोटबंदी संबंधी परेशानियों के प्रति‘ असंवेदनशील’ होने का आरोप भी लगाया।

 

कर्नाटक: मैसूर में बोले राहुल गांधी, 15-20 लोगों ने दबा रखा है सारा पैसा, युवाओं के लिए नहीं है नौकरी

गुवाहाटी में बोले अमित शाह, कहा- मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाएं

इससे पहले राहुल ने बुधवार(21 मार्च ) को चिकमंगलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। उनका यह हमला डोकलाम विवाद को लेकर था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था। उन्होंने कहा था कि डोकलाम में चीन हमारे बॉर्डर पर हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आए और भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कही, लेकिन दूसरी तरफ वह मंच पर भ्रष्ट नेताओं के साथ दिखाई दिए जो जेल भष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं। इस में में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के मुख्यमंत्री कैंडिडेट भी शामिल हैं।

कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में  हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप

टॅग्स :राहुल गाँधीकांग्रेसकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी