गुवाहाटी में बोले अमित शाह, कहा- मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाएं

By भारती द्विवेदी | Published: March 24, 2018 03:16 PM2018-03-24T15:16:11+5:302018-03-24T15:16:11+5:30

अमित शाह ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा- मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने असम के विकास लिए क्या किया है।'

I challenge opposition to bring no confidence motion, says amit shah in Guwahati | गुवाहाटी में बोले अमित शाह, कहा- मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाएं

गुवाहाटी में बोले अमित शाह, कहा- मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाएं

नई दिल्ली, 24 मार्च: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह असम में हैं। वहां पर उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है। साथ ही गुवाहाटी स्थित वेटरनरी कॉलेज के मैदान में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है और पार्टी की नीतियों पर बात की है। अमित शाह ने कहा है- 'पिछले चुनाव में हमारी पार्टी यहां सिर्फ 8 सीटें जीत पाई थी लेकिन मैं बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर दावा करता हूं कि नार्थ ईस्ट में इस बार हम 25 में से कम से कम 21 सीटें जीतेंगे।'


अपनी बात रखते हुए अमित शाह ने आगे कहा- 'भाजपा विकास के माध्यम से असम की प्रगति सुनिश्चित करती है। कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष और उनके नेता नार्थ-ईस्ट सिर्फ रैली के लिए आते हैं और भाजपा पर निराधार आरोप लगाते हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने असम के विकास लिए क्या किया है।'


विपक्ष पर बिफरते हुए उन्होंने कहा- 'मैं विपक्ष को चैलेंज करता हूं कि वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। भाजपा सरकार उस प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। हम सारे मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष चाहता है कि संसद ना चले।'


अमित शाह गुवाहाटी में भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में बैठक भी करेंगे और कई विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही दीसपुर स्थित पीडब्ल्यूडी ट्रेनिंग सेंटर में शाम को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, प्रवक्ताओं एवं जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गुवाहाटी सर्किट हाउस में राज्य भाजपा कोर ग्रुप की बैठक करेंगे।

Web Title: I challenge opposition to bring no confidence motion, says amit shah in Guwahati

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे