कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में  हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप

By रामदीप मिश्रा | Published: March 21, 2018 05:22 PM2018-03-21T17:22:08+5:302018-03-21T17:47:55+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों ने मेरी दादी ( इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमंगलूर से चुनाव लड़ा था) का बहुत सहयोग किया जब उन्हें इसकी जरूरत थी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता हूं।

China is building helipads and airports at our borders in Doklam says rahul gandhi | कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में  हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप

कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- चीन डोकलाम में  हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा, हमारे पीएम हैं चुप

बेंगलुरु, 21 मार्चः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को चिकमंगलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उनका यह हमला डोकलाम विवाद को लेकर था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है।

उन्होंने कहा कि डोकलाम में चीन हमारे बॉर्डर पर हैलीपैड और एयरपोर्ट बना रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आए और भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कही, लेकिन दूसरी तरफ वह मंच पर भ्रष्ट नेताओं के साथ दिखाई दिए जो जेल भष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं। इस में में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के मुख्यमंत्री कैंडिडेट भी शामिल हैं।




राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप लोगों ने मेरी दादी ( इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमंगलूर से चुनाव लड़ा था) का बहुत सहयोग किया जब उन्हें इसकी जरूरत थी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता हूं। जब कभी भी आपको मेरी जरूरत पड़े मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।



इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक का तीसरा दौरा शुरू करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की प्रगति के लिए श्रेय लेकर आम आदमी का अपमान कर रहे हैं। राहुल ने प्रधानमंत्री पर किसानों को नजरअंदाज करते हुए बड़े व्यापारियों का रिण माफ करके उन्हें मदद पहुंचाने का भी आरोप लगाया था।

उन्होंने तटीय जिले उडुपी के पदुबिदरी में पार्टी की एक जनसभा में कहा था नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं कहते हैं कि बीते 70 साल में कुछ नहीं हुआ। वह आपके माता पिता, गरीब किसानों, श्रमिकों, भारत के छोटे व्यापारियों का अपमान कर रहे हैं। अगर यह देश आज विश्व के अन्य देशों के बराबर खड़ा है तो यह दो साल में नहीं हुआ। यह कई वर्षों में आम जनता के खून पसीने से हुआ है। मोदी को आम जनता का अपमान बंद करना चाहिए।

Web Title: China is building helipads and airports at our borders in Doklam says rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे