कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तारः सीएम येदियुरप्पा बोले, 16 पद खाली, विस्तार आठ-दस दिनों में

By भाषा | Updated: January 6, 2020 19:54 IST2020-01-06T19:54:58+5:302020-01-06T19:54:58+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह इस महीने के आखिर में विश्व आर्थिक मंच में शिरकत के लिए दावोस की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले इस काम को पूरा कर लेना चाहते हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल का विस्तार एक हफ्ते या आठ-दस दिनों में होना है।’’

Karnataka cabinet expansion: CM Yeddyurappa said, 16 posts vacant, extension in eight-ten days | कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तारः सीएम येदियुरप्पा बोले, 16 पद खाली, विस्तार आठ-दस दिनों में

फिलहाल मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं।

Highlightsउन्होंने कहा कि अपनी दावोस यात्रा से पहले वह इस काम को पूरा कर लेना चाहते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी कोशिश करूंगा।’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हफ्ते से दस दिनों के अंदर होगा।

उन्होंने कहा कि वह इस महीने के आखिर में विश्व आर्थिक मंच में शिरकत के लिए दावोस की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले इस काम को पूरा कर लेना चाहते हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल का विस्तार एक हफ्ते या आठ-दस दिनों में होना है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना है कि (केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह 16 या 18 जनवरी को बेंगलुरु आयेंगे। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ उससे पहले मैं दिल्ली जाऊंगा और चीजें स्पष्ट की जाएंगी। मैं यथाशीघ्र मंत्रिमंडल का विस्तार करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि अपनी दावोस यात्रा से पहले वह इस काम को पूरा कर लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह दावोस जाने के इच्छुक नहीं थे लेकिन कहा गया कि कुछ मुख्यमंत्रियों को जाना ही होगा और उसमें शिरकत करना होगा क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी कोशिश करूंगा।’’ येदियरप्पा द्वारा यह स्पष्ट करने के साथ कि पांच दिसंबर के उपचुनाव में फिर से निर्वाचित हुए पूर्व 11 जदएस और कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, बाकी मंत्रिपदों के लिए पार्टी के अंदर लामबंदी शुरू हो गयी है।

फिलहाल मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल की तय सीमा के तहत कुल 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें उपचुनाव में विजयी हुए विधायकों और पार्टी के पुराने निष्ठावान नेताओं के बीच संतुलन बैठाना होगा। ये नेता पहले दौर में मंत्रिमंडल में नहीं शामिल किये जाने से परेशान हैं। 

Web Title: Karnataka cabinet expansion: CM Yeddyurappa said, 16 posts vacant, extension in eight-ten days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे