कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के आरोप-प्रत्यारोप के साथ ख़त्म हुआ विधानसभा चुनाव प्रचार

By स्वाति सिंह | Published: May 10, 2018 07:27 PM2018-05-10T19:27:22+5:302018-05-10T19:53:41+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

karnataka assembly elections 2018: Congress President Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Amit Shah, BJP, 10th May Complete roundup | कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के आरोप-प्रत्यारोप के साथ ख़त्म हुआ विधानसभा चुनाव प्रचार

karnataka assembly elections 2018

बेंगलुरु, 10 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन था।आज प्रचार करने के लिए सभी पार्टियों ने लगभग अपने सभी नेताओं को मैदान में उतार दिया था। निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी के कुल 23 केंद्रीय मंत्री कर्नाटक में रोड शो और रैलियों की। इसके अवाला शाम चार बजे अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस किया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी से जमकर चुटकी ली। इस कॉन्फ्रेंस में राहुल के अलावा कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया, डॉ जी परमेश्वर, मल्लिकार्जुन खडगे, सीके वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, और कई नेता मौजूद थे।  जबकि जेडीएस के लिए एचडी देवगौड़ा और कुमार स्वामी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें: तो क्या कर्नाटक चुनाव में धांधली की नई तरकीब पसार रही है पैर? 100 रुपये में खरीदे जा रहे हैं वोटर आईडी कार्ड

सिद्धारमैया ने यूं ही नहीं खेला है बादामी दांव, उन्हें याद है 29 साल पहले का वो दिन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे नमो ऐप के जरिए एससी-एसटी-ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले  26 अप्रैल को उन्होंने कर्नाटक की सभी विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशियों से नमो ऐप के जरिए बात की थी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी उन्होंने देशभर के बीजेपी सांसदों और विधायकों को नमो ऐप से संबोधित किया था। इसमें उन्होंने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने की बात कही।  उन्होंने कहा 'इसके लिए हमने प्रयास किया। लेकिन कांग्रेस ने इस बारे में मांग किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने से रोकने के लिए ही कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी।' पूरी खबर यहां पढ़ें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वो कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना रही है। इस आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो दिल में होता है जुबान पर आ ही जाता है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में बासवन्ना और आरएसएस के विचारों के बीच जंग है। बीजेपी कर्नाटक की अस्मिता और पहचान को खत्म करना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम कर्नाटक चुनाव बड़े अंतर से जीत रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

ये भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने यूं ही नहीं खेला है बादामी दांव, उन्हें याद है 29 साल पहले का वो दिन

कर्नाटक: समर्थकों के साथ वोट माँगने पहुँचे सत्ताधारी कांग्रेस विधायक, बोझ से टूटा पुल, हुई किरकिरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सार्वजनिक प्रचार अभियान की समाप्ति की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने कर्नाटक में करीब 50 हजार किमी की यात्रा की है और मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि सिद्धारमैया सरकार आजादी के बाद से सबसे विफल सरकार है। अमित शाह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। अगर 2013 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की बात करें तो 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस 122 सीटों पर जीती थी और सरकार बनाई थी। बीजेपी को 40 और जनता दल सेक्युलर को भी 40 सीटें मिली थीं। 13 सीटें अन्य तो बाकी 9 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं।

Web Title: karnataka assembly elections 2018: Congress President Rahul Gandhi, PM Narendra Modi, Amit Shah, BJP, 10th May Complete roundup

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे