कर्नाटक चुनावः राहुल गांधी की चुनौती पर बोले पीएम मोदी, वह 15 मिनट बोलेंगे यह भी एक बड़ी बात है
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 1, 2018 13:31 IST2018-05-01T12:37:32+5:302018-05-01T13:31:42+5:30
पीएम मोदी ने कहा कि 28 अप्रैल की तारीख देश के इतिहास में दर्ज हो गई है क्योंकि अब पूरे देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है।

कर्नाटक चुनावः राहुल गांधी की चुनौती पर बोले पीएम मोदी, वह 15 मिनट बोलेंगे यह भी एक बड़ी बात है
बेंगलुरु, 1 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखें पास आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम्मेदारी संभाली है और वह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए तीन रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत चामराजनगर से की है।
चामराजनगर में आमजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक की चुनाव की खबरें आती हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है, आज मेरी पहली जनसभा है और ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि आज मजदूर दिवस है, मेहनत करने वाले लोगों ने ही इस देश को बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 28 अप्रैल की तारीख देश के इतिहास में दर्ज हो गई है क्योंकि अब पूरे देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है। हमारे कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के नए-नए अध्यक्ष अति उत्साह में कभी-कभी मर्यादाएं तोड़ देते हैं। अच्छा होता कि उनके मुंह से इन 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने वाले मजदूरों के लिए अच्छे शब्द निकल जाते तो शायद मेरे मजदूरों के मन को लगता कि हमारे परिश्रम की ताकत है।
पीएम ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में मुझे चुनौती दी थी, उन्होंने कहा कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे। वे 15 मिनट बोलेंगे, ये भी एक बड़ी बात है और मैं बैठ नहीं पाउंगा तो ये सुनकर मुझे याद आता है कि वाह क्या सीन है।
5 दिन में 15 रैलियां
पीएम मोदी मंगलवार को ही उडुपी पहुंचेंगे, जहां वो श्रीकृष्ण मठ भी जाएंगे। साथ ही साथ रैली भी करेंगे। वह दोपहर तीन बजे बेलागावी जाएंगे और यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह 1, 3, 5, 7 और 8 मई को हर रोज 3-3 रैलियां करेंगे। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री पांच दिनों में 15 रैलियां करने वाले हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं। वहीं नतीजे 15 मई को आएंगे।
क्या कहते हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ऑपिनियन पोल
इस चुनाव में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच कड़ा मुकाबला है। ये सारी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में इंडिया टुडे न्यूज चैनल की ओर से किए गया ऑपिनियन पोल सामने आया है। ऑपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी के लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 की राह आसान नहीं होगी। ऑपिनियन पोल के मुताबिक कांटे की टक्कर के बीच हंग असेंबली होने की उम्मीद है।
कांग्रेस बन सकती है बड़ी पार्टी
ऑपिनियन पोल के मुताबिक प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बन सकती है। जिसको बीजेपी कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन जनता दल सेक्युलर हंग असेंबली में बड़ी भूमिका निभाएगी। ऑपिनियन पोल के मुताबिक 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया अभी भी सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। ऑपिनियन पोल के मुताबिक 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस पर 90 से 101 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीजेपी को 78 से 86 फीसदी सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑपिनियन पोल के अनुसार जनता दल सेक्युलर को 34 से 43 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये था 2013 का परिणाम
2013 में हुए चुनाव में 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस 122 सीटों पर जीती थी और सरकार बनाई थी। बीजेपी को 40 और जनता दल सेक्युलर को भी 40 सीटें मिली थी। 13 सीटें अन्य तो बाकी 9 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थी।