लाइव न्यूज़ :

पिता लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे तेज प्रताप, कोरोना जांच से गुजरे, निगेटिव आने के बाद ही इजाजत

By एस पी सिन्हा | Updated: August 27, 2020 16:30 IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजप्रताप लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे हैं. अभी बिहार चुनाव से पहले राजद में जिस तरह से कुछ बडे़ नेताओं ने पार्टी छोड़ा है, उसके बाद पार्टी के अंदर ही कई चर्चाओं का दौर जारी है.

Open in App
ठळक मुद्देपहले कोरोना जांच की गई और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत करीब 1:35 बजे दी गई.बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लालू ने तेज प्रताप को तलब किया है. लालू प्रसाद रांची में रिम्‍स निदेशक के बंगले में अभी रह रहे हैं. मुलाकात के साथ ही तेजप्रताप ने डॉक्टरों से पिता की तबीयत की जानकारी भी ली.

रांचीः बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रिम्स निदेशक बंगला पहुंचे. लेकिन वहां उनकी पहले कोरोना जांच की गई और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत करीब 1:35 बजे दी गई.

बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लालू ने तेज प्रताप को तलब किया है. लालू प्रसाद रांची में रिम्‍स निदेशक के बंगले में अभी रह रहे हैं. हालांकि, तेजप्रताप के किसी समर्थक को अंदर नहीं जाने दिया गया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजप्रताप लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे हैं. अभी बिहार चुनाव से पहले राजद में जिस तरह से कुछ बडे़ नेताओं ने पार्टी छोड़ा है, उसके बाद पार्टी के अंदर ही कई चर्चाओं का दौर जारी है.

इस बीच लालू प्रसाद यादव के समधी ने भी राजद छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. मुलाकात के साथ ही तेजप्रताप ने डॉक्टरों से पिता की तबीयत की जानकारी भी ली. इससे पूर्व पटना से रांची आने के क्रम में तेज प्रताप ने कहा कि पिताजी का स्‍वास्‍थ्‍य का हाल लेने जा रहे हैं. बहुत दिनों से पिता से नहीं मिला हूं, इसलिए जा रहा हूं.

उन्‍होंने कहा कि पार्टी की रणनीति के लिए हम और तेजस्‍वी पिता से लगातार चर्चा करते रहते हैं. चुनाव की रणनीति को लेकर हमेशा बात होती रहती है. तेज प्रताप ने कहा कि सब माने हुए हैं. चाचा रघुवंश प्रसाद बीमार हैं. सब साथ में हैं. कोई अलग नहीं है. जीतन राम मांझी को लेकर उन्‍होंने कहा कि वे पहले हमारी पार्टी में ही थे. लालू जी ने ही उन्‍हें बनाया है.

अब वे ठीकरा फोड़ रहे हैं कि वे क्‍या कर रहे हैं. पूरा समाज हमारे साथ है. संगठन के साथ है. मीडिया के सवालों पर तेज प्रताप ने कहा कि आप जनता से पूछने का काम कीजिए, नेता आपको क्‍या बताएंगे? उन्‍होंने कहा कि सबलोग साथ में हैं. कहीं कोई दिक्‍कत नहीं है. कोई नाराज नहीं है. यह सब मीडिया की फैलाई अफवाह है.

उधर, खबर यह भी है कि तेज प्रताप के काफिले के कारण लगे जाम से परेशान लोगों और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक और हाथा-पाई भी हुई. प्रदेश राजद युवा अध्यक्ष रंजन ने बताया कि तेजप्रताप यादव कोरोना अवधि के पहले लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रांची आए थे. इससे पहले तेजस्वी यादव अपने पिता के 72वें जन्मदिन पर 11 जून को उनसे मुलाकात करने रांची आए थे.

यहां उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव को हाल में ही रिम्स के पेईंग वार्ड से शिफ्ट कर निदेशक बंगला में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले उनके सुरक्षा में लगे कई जवानों को कोरोना हो चुका है. इस बीच लालू प्रसाद यादव की भी कोरोना जांच कराई गई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. दूसरी ओर बंगला में भेजे जाने को लेकर विपक्ष की ओर से भी इसका जमकर विरोध किया जा चुका है. भाजपा ने पहले ही कहा है कि लालू प्रसाद यादव की अब चुनावी सभा निदेशक बंगला में लगेगी.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०झारखंडआरजेडीलालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा