झाबुआ उपचुनावः बीजेपी के भूरिया को टक्कर देंगे कांग्रेस के भूरिया, जानें पूरा सियासी समीकरण

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 30, 2019 04:25 AM2019-09-30T04:25:01+5:302019-09-30T04:25:01+5:30

भाजपा ने भानू भूरिया को कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के खिलाफ टिकट दिया है।

Jhabua Bypolls 2019: BJP has given Bhanu Bhuria a ticket against Congressman Kantilal Bhuria | झाबुआ उपचुनावः बीजेपी के भूरिया को टक्कर देंगे कांग्रेस के भूरिया, जानें पूरा सियासी समीकरण

झाबुआ उपचुनावः बीजेपी के भूरिया को टक्कर देंगे कांग्रेस के भूरिया, जानें पूरा सियासी समीकरण

मध्यप्रदेश में झाबुआ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भाजपा के भानू भूरिया टक्कर देंगे. भाजपा ने आज अपना प्रत्याशी घोषित कर मुकाबले को रोचक बनााया है. भाजपा ने यहां पर युवा को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बनाया है.

झाबुआ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने यहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं भाजपा ने आज भानू भूरिया को प्रत्याशी बनाया है. भानू युवा हैं और पूर्व में युवा मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं. वे कल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का नामांकन भरवाने के लिए कल मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि झाबुआ विधानसभा सीट भाजपा विधायक जीएस डामोर के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जीएस डामोर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव के लिए कल 30 तारीख को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है. 21 अक्तूबर को मतदान होगा. 24 अक्तूबर को परिणाम घोषित होंगे. कल ही दोनों दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे.

Web Title: Jhabua Bypolls 2019: BJP has given Bhanu Bhuria a ticket against Congressman Kantilal Bhuria

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे