चुनाव से पहले नीतीश का साथ छोड़ेंगे JDU मंत्री श्याम रजक!, RJD में हो सकते हैं शामिल

By अनुराग आनंद | Published: August 16, 2020 02:43 PM2020-08-16T14:43:24+5:302020-08-16T14:43:24+5:30

श्याम रजक ने भले ही जदयू छोड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब तक अपने तरफ से इस बात की घोषणा नहीं कि है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे।

JDU minister Shyam Rajak will leave Nitish kumar party before the election, may join RJD | चुनाव से पहले नीतीश का साथ छोड़ेंगे JDU मंत्री श्याम रजक!, RJD में हो सकते हैं शामिल

बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक (फाइल फोटो)

Highlightsकुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि श्याम रजक एक बार फिर से अपने पुराने घर में वापसी कर सकते हैं। बिहार में जदयू से पहले राजद की सरकार में भी श्याम रजक मंत्री के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा, रामविलास पासवान की पार्टी (एलजेपी) हर रोज बिहार में जेडीयू के खिलाफ बयान दे रही है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार सरकार के मंत्री व जेडीयू नेता किसी भी समय जनता दल यूनाईटेड (JDU) से इस्तीफा दे सकते हैं। 

न्यूज 18 की मानें तो बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने जदयू छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष के पास जाकर पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

हालांकि, श्याम रजक ने अब तक अपने तरफ से इस बात की घोषणा नहीं कि है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे। लेकिन, सोशल मीडिया व खबरों में कई तरह की चर्चा चल रही है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि श्याम रजक एक बार फिर से अपने पुराने घर में वापसी कर सकते हैं। 

राजद में शामिल होंगे श्याम रजक?

बता दें कि भले ही अपनी तरफ से राजद में शामिल होने को लेकर मंत्री श्याम रजक ने कुछ नहीं कहा हो लेकिन यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने पुराने घर अर्थात राजद में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस बात की अधिकारिक घोषणा भी काफी जल्द होने की संभावना है। बिहार में जदयू से पहले राजद की राबड़ी देवी सरकार में भी श्याम रजक मंत्री के पद पर रह चुके हैं। 

लोक जनशक्ति पार्टी भी नीतीश कुमार सरकार से नाराज-

बता दें कि श्याम रजक के नीतीश कुमार का साथ ऐसे समय में छोड़ने की बात कही है, जब एनडीए की साझेदार रामविलास पासवान की पार्टी (एलजेपी) हर रोज बिहार में जेडीयू के खिलाफ बयान दे रही है। यही नहीं जदयू और एलजेपी के आपसी रिश्तों में खटास बढ़ती दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान में टकराव बढ़ रहा है। दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Web Title: JDU minister Shyam Rajak will leave Nitish kumar party before the election, may join RJD

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे