सीएम पद की शपथ लेने से एक दिन पहले जयराम ठाकुर ने की पहली नियुक्ति

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 26, 2017 06:26 PM2017-12-26T18:26:06+5:302017-12-26T18:53:09+5:30

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीटें पर जीत मिली।

jairam thakur selected his principal secretary a day before his oath ceremony | सीएम पद की शपथ लेने से एक दिन पहले जयराम ठाकुर ने की पहली नियुक्ति

सीएम पद की शपथ लेने से एक दिन पहले जयराम ठाकुर ने की पहली नियुक्ति

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले मंगलवार (26 दिसंबर) को अपने कार्यालय में पहली नियुक्ति की। एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव विनय सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान निजी सचिव बनाया गया है।" पांच बार के विधायक ठाकुर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बुधवार (27 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

ठाकुर के साथ ही मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी भी शपथ लेंगे। मंत्रियों की संख्या अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे। इनमें से दस ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है। मंगलवार को ही गुजरात के सीएम के तौर पर विजय रुपानी ने शपथ ली।

18 दिसंबर को आए चुनाव नतीजों में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ था। हिमाचल की 68 सीटों में से बीजेपी ने 44 पर जीत हासिल की और 21 पर कांग्रेस को विजय मिली। हालांकि बीजेपी के लिए बड़ा झटका ये रहा कि उसके सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूल ही विधायक का चुनाव हार गये। 

धूमल के चुनाव हारने के बाद भी उनके समर्थक विधायक उन्हें सीएम के तौर पर देखना चाहते थे। राज्य के अगले सीएम के चयन के लिए विधायकों से मंत्रणा करने गये बीजेपी पर्यवेक्षक दल के सामने धूमल समर्थक विधायकों ने नारेबाजी भी की। हालांकि अंततोगत्वा जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लगी। 

Web Title: jairam thakur selected his principal secretary a day before his oath ceremony

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे