जयराम रमेश ने वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, कहा- फिर शुरू हो संसद सत्र, बीजेपी ने किया पलटवार

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 7, 2018 03:51 PM2018-04-07T15:51:52+5:302018-04-07T15:51:52+5:30

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सभापति वेंकैया नायडू से निवेदन करते हुए कहा है कि वे सरकार को दो हफ्ते का संसद सत्र बुलाने के लिए राजी करें।

Jairam Ramesh wrote a letter to Venkaiah Naidu saying, "Let's start the Parliament session, bjp vijay goel gave answer | जयराम रमेश ने वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, कहा- फिर शुरू हो संसद सत्र, बीजेपी ने किया पलटवार

जयराम रमेश ने वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, कहा- फिर शुरू हो संसद सत्र, बीजेपी ने किया पलटवार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने सभापति से निवेदन करते हुए कहा है कि वे सरकार को दो हफ्ते का संसद सत्र बुलाने के लिए राजी करें। सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा और बिल पास करने के लिए मई-जून में दो हफ्ते का सत्र बुलाए। 


जयराम के इस पत्र पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कांग्रेस पर पलवटवार करते हुए कहा है कि पहले तो वे लोग सत्र नहीं चलने देते हैं और अब एक नए सत्र की मांग कर रहे हैं।   



बता दें कि 5 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र का दूसरा हिस्सा छुट्टियों को छोड़कर 23 दिनों का था। इस दौरान संसद काफी हंगामा हुआ जिसके चलते अधिकतर समय सदन की कार्यवाही ठप रही और लोकसभा में सिर्फ पांच बिल ही पास हो सके। इनमें वित्त विधेयक भी शामिल है। इस दौरान लोकसभा में करीब 28 विधेयक पेश किए जाने थे।

वहीं राज्यसभा के एजेंडे में 39 विधेयक शामिल थे। वहीं राज्यसभा से सिर्फ एक ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 ही पारित हो सका। कामकाज के लिहाज से यह सत्र बीते 10 साल का सबसे हंगामेदार सत्र साबित हुआ।

Web Title: Jairam Ramesh wrote a letter to Venkaiah Naidu saying, "Let's start the Parliament session, bjp vijay goel gave answer

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे