लाइव न्यूज़ :

अगर पाकिस्तान को जवाब देना चाहते हैं तो बिरयानी और आम का खेल बंद कर दें पीएम मोदीः कांग्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 20:59 IST

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर कांग्रेस की चुप्पी वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर पाकिस्तान को जवाब देना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ बिरयानी और आम का खेल बंद कर दें।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष में हमला किया। पीएम ने कहा कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरूरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर कांग्रेस की चुप्पी वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर पाकिस्तान को जवाब देना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ बिरयानी और आम का खेल बंद कर दें।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ से कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने पर जमकर निशाना साधा।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कर्नाटक दौरे को लेकर मोदी पर साधा निशाना

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और एच. डी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक दौरे को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। मोदी तुमकुर और बेंगलुरु में कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

कांग्रेस और जद (एस) के नेताओं ने सिलसिलेवार ट्वीट में विभिन्न क्षेत्रों में मोदी की कथित विफलता के लिए उनपर निशाना साधा। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ आप तब कर्नाटक नहीं आए जब यहां बाढ़ का कहर था, आप तब कर्नाटक नहीं आए जब किसान मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन जब आपको अपना राजनीतिक प्रचार करना है तो अचानक आपको कर्नाटक के मासूम लोग याद आ गए। वाह मोदी वाह।’’

कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया कि कर्नाटक केन्द्र के कोष के लिए तरसता रहा क्योंकि बाढ़ से निपटने के लिये पर्याप्त वित्तीय सहायता नहीं मिली, जीएसटी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई और अनुदान सहायता अंतरण में भी देरी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लोगों को मूर्ख बनाने से पहले कर्नाटक के लोगों को यह बताएं कि उनको उनका बकाया कब मिलेगा।’’ उन्होंने मोदी से यह भी पूछा कि आखिर कर्नाटक के 25 सांसदों ने अपना इंजन क्यों बंद कर लिया।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ भाजपा के 25 सांसद होने और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद उन्हें (विकास के) डबल इंजन की उम्मीद थी। लेकिन भाजपा के सभी प्रतिनिधियों ने अपना इंजन बंद कर दिया है। वे आपसे डरे हुए क्यों हैं?’’ कुमारस्वामी भी केन्द्र की आलोचना करने में पीछे नहीं रहे। समाचार पत्रों की खबरों का हवाला देकर कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक का खजाना खाली हो गया है, आर्थिक स्थिति खस्ता हो गई है और राजस्व भी कम हुआ है।

कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, ‘‘ इसका (खराब आर्थिक स्थिति) क्या कारण है? केन्द्र की खराब आर्थिक नीतियां। देश की जीडीपी और विकास को नीचे लाने के बाद, गलत नीतियों से भी राज्य प्रभावित हुआ है।’’ खबरों का हवाला देकर कुमारस्वामी ने कहा कि केन्द्र ने राज्य के राजस्व का हिस्सा देने से भी मना कर दिया है। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘ केन्द्र से राज्य का करीब 5.44 प्रतिशत हिस्सा अब भी आना बाकी है। केन्द्र राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहा है।’’ 

टॅग्स :इंडियामोदी सरकारनरेंद्र मोदीकर्नाटककांग्रेससोनिया गाँधीबीएस येदियुरप्पाएचडी कुमारस्वामीसिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा