लाइव न्यूज़ :

गुजरात सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा पर कांग्रेस हमलावर, कहा- पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं तो पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2020 19:24 IST

भूपेंद्र सिंह गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में ढोलका सीट से सिर्फ 327 मतों से विजयी हुई थे। उनकी जीत को प्रतिद्वंदी कांग्रेसी उम्मीदवार अश्विन राठौर ने कोर्ट में चुनौती दी थी और वोटों की गिनती में अनियमितता का आरोप लगाया था।

Open in App
ठळक मुद्देअगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं तो चूडास्मा को अपनी पार्टी से निकालें।कपिल सिब्बल ने यह सवाल भी किया कि अपनी पार्टी के ऐसे मंत्रियों की भ्रष्ट गतिविधियों पर प्रधानमंत्री को गुस्सा क्यों नहीं आता है?

नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुजरात सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा का विधानसभा के लिए निर्वाचन रद्द किए जाने के उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं तो चूडास्मा को अपनी पार्टी से निकालें और इस निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील भी नहीं की जाए।

पार्टी प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यह सवाल भी किया कि अपनी पार्टी के ऐसे मंत्रियों की भ्रष्ट गतिविधियों पर प्रधानमंत्री को गुस्सा क्यों नहीं आता है? उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश का लोकतंत्र चुनाव के आधार पर चलता है। अगर इसमें भ्रष्टाचार या गडबड़ी हो जाए तो लोकतंत्र का सारा ढांचा कमजोर हो जाएगा।’’

सिब्बल ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव के समय कहा था कि वह भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए सड़क पर भी उतरेंगे। लेकिन अब वह कुछ नहीं बोलते।’’ उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री को गुस्सा क्यों नहीं आता है? कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर मोदी जी में दम है और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं तो आज इस शख्स (चूडास्मा) के खिलाफ कार्रवाई करें, उन्हें पार्टी से निकाला जाए और उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने दें।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चूडास्मा संसदीय कार्य मंत्री हैं। असल में वह ‘भ्रष्टाचार मामलों के मंत्री’ हैं।’’ गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य के मंत्री एवं भाजपा नेता चूड़ास्मा के 2017 के निर्वाचन को कदाचार और हेरफेर के आधार पर खारिज कर दिया।

न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने कांग्रेस के एक नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए चूड़ास्मा के चुनाव को खारिज कर दिया। कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ ने धोलका विधानसभा सीट पर भाजपा नेता की जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चूड़ास्मा ने 327 वोट के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। 

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीगुजरातविजय रुपानीकपिल सिब्बलअमित शाहकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा