'बकरीद पर किसी को कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें', गाजियाबाद के BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 28, 2020 10:43 IST2020-07-28T10:43:07+5:302020-07-28T10:43:07+5:30

देश में कोरोना वायरस महामारी (Covid19) को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को टालने की अपील कर रही है। बकरीद और दूसरे त्योहार भी घर में मनाने की अपील की गई है।

Ghaziabad bjp mla nand kishore gurjar controversial comment on bakrid qurbani watch video | 'बकरीद पर किसी को कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें', गाजियाबाद के BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, देखें Video

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) (फाइल फोटो)

Highlights बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोरोनो को देखते हुए वो कुर्बानी ना दें। गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कुर्बानी देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने  बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है, ''अगर किसी को बकरीद पर बलि देनी ही है तो वह अपने बच्चे की बलि दें।'' विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐसा कहते दिख रहे हैं। 

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोरोनो को देखते हुए वो कुर्बानी ना दें। अगर फिर भी किसी को कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें। 

वीडियो में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कहते हुए सुना जा सकता है, ''जिस तरह सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी लेकिन अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है, इसी तरह मेरा इस्लाम धर्म के मानने वालों से निवेदन है कि वो भी अपने पवित्र चीज को, अपने बच्चे को बलि नहीं करता।''

देखें वायरल वीडियो

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, अगर फिर भी कोई कहता है कि मुझे कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें। निरीह जीवों को मारकर बलि देकर कहना और उनको खाना..अगले जन्म में उनको बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे, प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है।

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने की कुर्बानी की थी मांग 

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने कोरोना काल में मस्जिद और ईदगाह खोलने की मांग की है। 19 जुलाई 2020 का एक सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में सपा सांसद को कहते हुए सुना जा सकता है कि बकरीद के मौके पर बाजार खुलने चाहिए ताकि लोग कुर्बानी के लिए जानवर खरीद सके। मस्जिद और ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत मिलनी चाहिए ताकी कोरोना वायरस के खात्मा किया जा सके।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) (फाइल फोटो)


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अल्लाह से माफी मांगी जाए। अगर अल्लाह ने माफ कर दिया तो हम सब कोरोना से बच जाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा था, अगर सरकार हमें मस्जिद और ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत देती है तो हम कोविड-19 और लॉकडाउन के नियमों का सारा पालन करेंगे। 

English summary :
BJP MLA from Loni, Ghaziabad, Nandkishore Gurjar said that appealed to the Muslim community not to offer qurbani this bakrid festival in view of Corona.


Web Title: Ghaziabad bjp mla nand kishore gurjar controversial comment on bakrid qurbani watch video

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे