केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो को बताया फर्जी, जानें क्या है 'ऑडियो टेप' विवाद, जिसपर मचा है घमासान
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 17, 2020 12:28 IST2020-07-17T12:27:09+5:302020-07-17T12:28:01+5:30
Rajasthan politics: राजस्थान में सियासी उठापठक के बीच गुरुवार (16 जुलाई) की शाम अचानक से तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुए। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है। दावा यह भी किया गया है कि ऑडियो टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी सुना जा सकता है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संकट के बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister, Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस ने वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio) को आधार बनाकर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। जिसपर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब देते हुए कहा है कि जिस कथित 'ऑडियो टेप' की कांग्रेस ने बात की है, वह फर्जी है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है।'' 'ऑडियो टेप' के आधार पर कांग्रेस ने शुक्रवार (17 जुलाई) ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
I am ready to face any investigation. The audio doesn't have my voice: Union Minister, Gajendra Singh Shekhawat (file pic) https://t.co/lG4exVa14tpic.twitter.com/FFQUoHgzJL
— ANI (@ANI) July 17, 2020
Rajasthan politics: कांग्रेस ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कल (16 जुलाई) सनसनीखेज वह चौंकाने वाले ऑडियो मीडिया के माध्यम से सामने आए। इनमें तथाकथित तौर से भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा औप भाजपा नेता संजय जैन जी की तथा कथित बातचीत सामने आई। बीजेपी मंत्री राजस्थान सरकार गिराने का षड़यंत्र कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा है, हमारी मांग है प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए और फौरन गिरफ्तारी हो। इस मामले की जांच भी की जाए।
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र हुआ बेनकाब!
भाजपा कर रही ‘जनमत का अपहरण’ व ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’!
‘चीन’ व ‘कोरोना’ से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ का कुकृत्य कर रही भाजपा।
हमारा बयान: pic.twitter.com/nPh8jSh8OJ
कांग्रेस ने कहा, राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र बेनकाब हुआ। बीजेपी ‘जनमत का अपहरण’और ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’कर रही है। बीजेपी चीन और कोरोना से से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ में लगी है।
जानें क्या है वायरल ऑडियो क्लिप (Viral Audio) का पूरा विवाद, जिसपर इतना घमासान मचा हुआ है?
राजस्थान के सियासी ड्रामे के बीच 3 ऑडियो क्लिप गुरुवार (16 जुलाई) की शाम से वायरल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा ये व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया गया है। इन तीन ऑडियो में एक ऑडियो एक मिनट 37 सेकेंड का है। वहीं दूसरा 2 मिनट का है और तीसरा ऑडियो छह मिनट 18 सेकेंड का है। ऑडियो में हिंदी, अंग्रेजी और मारवाड़ी में बात की जा रही है। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। तीनों ऑडियो क्लिप जो वायरल हुए हैं, उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है।
राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इन ऑडिया क्लिप को वायरल किया है। जिसके बाद दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जयपुर के संजय जैन (कथित बिचौलिया) के जरिए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के संपर्क में हैं।
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने संजय जैन नाम के कथित बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। संजय जैन पर खरीद फरोख्त में शामिल होने का आरोप है।
Bhanwar Lal Sharma, Gajendra Singh and Sanjay Jain have been named in the FIR. I have mentioned only Gajendra Singh, people are making guesses, Special Operations Group (SOG) will find out in the investigation: Mahesh Joshi, Congress Chief Whip #Rajasthanhttps://t.co/EfgUyAjABxpic.twitter.com/bYE110GYLq
— ANI (@ANI) July 17, 2020
राजस्थान कांग्रेस के मुख्य व्हिप महेश जोशी ने कहा, मैंने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में इसकी (ऑडियो टेप) शिकायत की है कि इसकी नियमानुसार जांच हो और जांच के आधार पर कार्रवाई हो, मुकदमा दर्ज हो।
Sanjay Jain was interrogated yesterday, he was called today also. Presently we are trying to ascertain some facts from him: Ashoke Rathore, ADG Special Operations Group (SOG), Rajasthan https://t.co/EfgUyAjABx
— ANI (@ANI) July 17, 2020
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एडीजी अशोक राठौर ने कहा, कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर महेश जोशी ने दो शिकायत की थीं, IPC की धारा 124 ए और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। हम ऑडियो में हुई बातचीत की सच्चाई की जांच करेंगे। संजय जैन से कल पूछताछ की गई थी, उन्हें आज भी बुलाया गया। अभी हम उनसे कुछ तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, कुर्सी का मोह, कुर्सी बचाने की फिक्र कैसी होती है ये कोई अशोक गहलोत से सीखे। बड़ा अजीब नजारा था कि अपना घर टूटता देख कोई विक्ट्री का साइन बनाए। बड़ी विचित्र बात है कि आपसी लड़ाई का मोहरा बीजेपी को बताया जाए। सरकार के पास अगर बहुमत है तो तिगड़म क्यों।