गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी की उनके इस बयान को लेकर आलोचना की कि भाजपा का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध करना नहीं है।
वेलिंगकर को 2016 में अचानक गोवा संघ प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और तब से वह गोवा सुरक्षा मंच की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गोवा में सही समय पर सही निर्णय ले पाने वाले नेताओं की वजह से लगातार अपना जनाधार खोती जा रही है।
वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ भाजपा विभिन्न मुद्दों पर अपने ढुलमुल रुख की वजह से इस तटीय राज्य में जोखिमपूर्ण स्थिति में है।’’ जोशी के बयान का हवाला देते हुए वेलिंगकर ने कहा, ‘‘ गोवा के मामले में संघ ने ऐसे बर्ताव किया कि भाजपा ही संघ हो।’’
पणजी में प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान जोशी ने कहा था, ‘‘ हमें भाजपा के विरोध को हिंदुओं का विरोध नहीं समझना चाहिए। यह एक राजनीतिक लड़ाई है जो चलती रहेगी। इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’’