पूर्व सीएम फड़नवीस ने कंगना रनौत के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- भाजपा कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करती है

By अनुराग आनंद | Published: September 7, 2020 07:18 PM2020-09-07T19:18:34+5:302020-09-07T19:23:05+5:30

विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़नवीस ने यहां विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हालांकि हम कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते, और कोई भी नहीं करेगा, फिर भी उनको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है।

Former CM Fadnavis rebuffed Kangana Ranaut's statement, saying- BJP does not support Kangana Ranaut's statement | पूर्व सीएम फड़नवीस ने कंगना रनौत के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- भाजपा कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करती है

देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को उद्धव सरकार पर हमला बोलाफड़नवीस ने कहा, 'राज्य सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उनकी जान माल की रक्षा करें।उद्धव ठाकरे ने कंगना पर कसा तंज, कुछ लोग उस शहर के प्रति कृतज्ञ नहीं होते हैं जहां पर वे जीविकोपार्जन करते हैं

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने यहां सोमवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने गलत बयान दिया लेकिन देश में कानून के राज के तहत रनौत को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। फड़नवीस ने कहा कि कानून के राज में तो आतंकवादी को भी सुरक्षा देनी पड़ती है कि कहीं उस पर हमला न हो जाए, रनौत तो फिर भी एक कलाकार हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रनौत ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के सेवन पर आवाज उठाई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। हालांकि, फड़नवीस ने कहा कि भाजपा रनौत के उस बयान का समर्थन नहीं करती जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने यहां विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “किसी व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए, हालांकि हम कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते, और कोई भी नहीं करेगा, फिर भी उनको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है।” 

उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम लिए बिना ये कहा-

विधानसभा में शोक प्रस्ताव पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोग उस शहर के प्रति कृतज्ञ होते हैं जहां पर वे जीविकोपार्जन करते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं होते हैं।’’ यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व शिवसेना विधायक और मंत्री अनिल राठौर को श्रद्धांजलि देते हुए की जिनकी मौत हाल में हुई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अनिल भईया राजस्थान से आए और महाराष्ट्र को अपना घर बनाया। वह कट्टर शिवसैनिक थे।’’ इस बीच, महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने केंद्र द्वारा कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। विजय ने कहा कि केंद्र का फैसला राजनीति से प्रेरित है।

कंगना रनौत को जब पहली बार किसी लड़के ने किया था KISS, ऐसा हुआ था हाल | bollywood - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी

‘‘कंगना भाजपा का ‘तोता’ हैं: उद्धव सरकार के मंत्री 

विजय वडेट्टीवार ने रनौत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कंगना भाजपा का ‘तोता’ हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘कंगना को सुरक्षा देकर केंद्र और भाजपा ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी का समर्थन किया है। यह राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है।’’

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता राम कदम ने हाल में शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार से कंगना को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी क्योंकि वह बॉलीवुड के ड्रग माफिया से गठजोड़ का खुलासा करना चाहती थीं। कदम के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि वह ‘मूवी माफिया’ से अधिक मुंबई पुलिस से डरती हैं और वह या तो हिमाचल प्रदेश पुलिस या केंद्र से सुरक्षा लेना पसंद करेंगी।  

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: Former CM Fadnavis rebuffed Kangana Ranaut's statement, saying- BJP does not support Kangana Ranaut's statement

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे