पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को महिला आयोग ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

By बलवंत तक्षक | Published: March 14, 2021 08:13 PM2021-03-14T20:13:17+5:302021-03-14T20:15:11+5:30

नोटिस में लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला विधायकों से रस्सी से ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए?

former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda Women's Commission sent notice haryana | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को महिला आयोग ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

ट्रैक्टर को खींचने वालों में कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला खटक और गीता भुक्कल भी शामिल थीं.

Highlightsआयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने हुड्डा से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.,पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में हुड्डा ने विधानसभा के बाहर ट्रैक्टर पर प्रदर्शन किया था.जाब व हरियाणा हाईकोर्ट चौक से विधानसभा भवन तक कांग्रेस के विधायकों ने रस्सी से ट्रैक्टर खींचा था.

चंडीगढ़ः हरियाणा राज्य महिला आयोग ने नोटिस भेजकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परेशानी बढ़ा दी है.

आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने हुड्डा से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला विधायकों से रस्सी से ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए? दरअसल,पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में हुड्डा ने विधानसभा के बाहर ट्रैक्टर पर प्रदर्शन किया था.

इस ट्रैक्टर में डीजल नहीं था, ऐसे में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट चौक से विधानसभा भवन तक कांग्रेस के विधायकों ने रस्सी से ट्रैक्टर खींचा था. इस ट्रैक्टर को खींचने वालों में कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला खटक और गीता भुक्कल भी शामिल थीं. ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर खुद हुड्डा बैठे हुए थे.

महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने का हुड्डा का यह वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो सामने आने के बाद हुड्डा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रि या व्यक्त की थी.

रेखा शर्मा ने कहा था कि अगर कोई महिला अपनी आजीविका के लिए कठिन परिश्रम करती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर एक राजनेता ट्रैक्टर पर बैठा है और एक महिला उसे खींच रही है तो इससे महिला और ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति की मर्यादा गिरती है.

इस बारे में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से विधायक रस्सी से ट्रैक्टर को खींच रहे थे. कोई महिला विधायक भी ट्रैक्टर को खींच रही हैं, वे यह देख पाए थे. जो कुछ हुआ, महिला विधायकों ने अपनी स्वेच्छा से किया. उन्होंने किसी महिला विधायक को ट्रैक्टर खींचने के लिए नहीं कहा था.


 

Web Title: former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda Women's Commission sent notice haryana

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे