चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को दोषी पाया गया है। अपने फैसले में सीबीआई कोर्ट ने लालू सहित 15 को दोषी करार दिया है जबकि 7 अन्य लोगों को बरी कर दिया है। इस फैसले को चुनौती देने के लिए आरजेडी अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। लालू समर्थक इस फैसले को लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 जनवरी 1996 को सबसे पहले पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में पशुधन विभाग पर मारे गए एक छापे में घोटाले का मामला सामने आया था। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर अमित खरे ने छापा मारकर 'चारा घोटाला' मामले का खुलासा किया था।
इस मामले में पहली बार 27 अक्टूबर 1997 को 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। करीब 20 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने अपने फैसले में लालू सहित 15 लोगों को दोषी करार दिया है जबकि 7 लोगों को बरी कर दिया है। वहीं इस मामले से जुड़े अन्य 11 लोगों की मौत हो चुकी है। लालू यादव को 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।