चारा घोटाला: लालू यादव की सजा पर उबला ट्विटर, यूज़र ने कहा- कांग्रेस राज में रेल में, मोदी राज में जेल में

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 6, 2018 06:12 PM2018-01-06T18:12:56+5:302018-01-06T18:35:07+5:30

ट्विटर पर एक शख्स ने चुटकी लेते हुए कहा, तबला सीखने के लिये साढ़े तीन साल का कोर्स और पाँच लाख फीस।

Fodder Scam case: RJD Chief Lalu Prasad Yadav sentenced to jail, See the twitter reactions | चारा घोटाला: लालू यादव की सजा पर उबला ट्विटर, यूज़र ने कहा- कांग्रेस राज में रेल में, मोदी राज में जेल में

चारा घोटाला: लालू यादव की सजा पर उबला ट्विटर, यूज़र ने कहा- कांग्रेस राज में रेल में, मोदी राज में जेल में

चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने शनिवार (छह जनवरी) को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत आठ दोषियों को साढ़े तीन साल की जेल साथ पांच लाख जुर्माने की सजा सुनायी। शनिवार को लालू प्रसाद के अलावा फूलचंद, महेश प्रसाद, सुशील कुमार, सुधीर कुमार और राजाराम को सजा सुनायी गयी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को देवघर कोषागार मामले में 22 में 16 आरोपियों को दोषी पाया था। सभी दोषियों ने बिरसा-मुंडा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनी। लालू की सजा का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। 

ट्विटर पर एक शख्स ने चुटकी लेते हुए कहा, तबला सीखने के लिये साढ़े तीन साल का कोर्स और पाँच लाख फीस


एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस राज में लालू "रेल" में थे और मोदी राज में "जेल" में हैं...


एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, विकास तो दोनों ही पार्टी ने नहीं किया, चुनाव आते ही ड्रामा शुरू होता है।


एक शख्स ने लालू यादव और वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया- कभी नहीं भूलूंगा...कभी माफ नहीं करूंगा।



एक अन्य यूजर ने कुछ ऐसी प्रतीक्रिया जाहिर की...



वहीं लालू प्रसाद यादव के ट्विटर आकाउंट से एक पत्र ट्वीट किया गया। इसमें कैप्शन दिया गया- आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ



एक क्रिकेट प्रेमी ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी-


वीडियो- बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को हुई सजा पर परिचर्चा


 

Web Title: Fodder Scam case: RJD Chief Lalu Prasad Yadav sentenced to jail, See the twitter reactions

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे