लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का आरोप, पीएम केयर्स फंड में कई चीनी कंपनियों ने दान किए करोड़ों, क्या मोदी अब भी लेंगे पैसा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 29, 2020 08:20 IST

जब से पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी की घटना हुई है, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। कांग्रेस की मांग है कि पीएम नरेंद्र मोदी को सीमा पर बनी स्थिति के बारे में देश को विश्वास में लेना चाहिए। बीजेपी भी पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने ‘‘चाइना एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनलली फ्रेंडली कॉन्टेक्ट’’ के साथ काम किया है। कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को ‘चालाकी’ और उसका ‘द्वेषपूर्ण खेल’ करार दिया और कहा है  कि चीन ने सीमा पर भारतीय जमीन पर कथित तौर पर जो कब्जा किया है, यह उससे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सिसायत जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से मिले दान पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने भी पीएम केयर्स फंड को लेकर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों की ओर से किए गए दान को लेकर निशाना साधा है। 

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया, विवादास्पद और अपारदर्शी पीएम केयर्स फंड में हुआवे (HUAWEI), टिक टॉक (TikTok), ओप्पो (OPPO), शाओमी (XIAOMI) जैसी चीनी कंपनियों से करोड़ों का डोनेशन स्वीकार किया गया है। जब चीनी भारत पर हमला कर रहे हैं, तो क्या पीएम ऐसे दानों को स्वीकार कर अपनी स्थिति से समझौता नहीं कर रहे? प्रधानमंत्री इसपर क्या जवाब देंगे?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के खिलाफ हमले तेज करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (27 जून) को चीन और राजीव गांधी फाउंडेशन के कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 सवाल पूछे और कहा कि पार्टी दोहरे चरित्र वाले नेताओं का चेहरा उजागर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जेपी नड्डा ने कहा, मैं सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि चीन और कोरोना वायरस संकट की आड़ में उन्हें उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जिनका जवाब देश जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हित में विदेशी शक्तियों से धन स्वीकार करना राष्ट्रीय हित का बलिदान है। 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

जेपी नड्डा ने सवाल किया, क्या व्यक्तिगत ट्रस्टों के लिए विदेशी शक्तियों से धन स्वीकार करके राष्ट्रीय हित के साथ खिलवाड़ करना शर्म की बात नहीं है?

जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005 से 2006 के बीच प्रत्येक साल अनुदान राशि मिली। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ‘टैक्स हैवेन’ कहे जाने वाले देश लक्जेमबर्ग से 2006 से 2009 के बीच अनुदान राशि मिली। 

नड्डा के अनुसार, हवाला कारोबार के लिए लक्जेमबर्ग की एक विशेष पहचान है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि गैर सरकारी संगठनों और कंपनियों ने व्यावसायिक हितों के साथ राजीव गांधी फाउंडेशन को अनुदान राशि देने का काम किया। 

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिय गांधी (फाइल फोटो)

जेपी नड्डा ने कहा, पी. चिदंबरम, जो खुद आज-कल जमानत पर हैं, बता रहे हैं कि राजीव गांधी फाउंडेशन चीनी दूतावास से ली गई अनुदान राशि लौटा देगा। यदि सोनिया-मनमोहन की पूर्ववर्ती सरकार के वित्त मंत्री स्वयं यह कबूल कर रहे हैं तो यह एक तरह से स्वीकारोक्ति है कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने देश के अहित में अनैतिक तरीके से अनुदान लिया।

जेपी नड्डा  ने कहा कि कांग्रेस को चीन के साथ अपने कथित संबंधों और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ किए गए समझौता ज्ञापन पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 2004 में 1.1 अरब डॉलर का था जो बढ़कर 2013-14 में 36.2 अरब डॉलर हो गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसके एवज में कांग्रेस को लाभ मिला था। साल 2004 से 2014 के बीच केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी।

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा