हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब हुड्डा की नाराजगी की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों हुड्डा ने रोहतक में एक रैली की थी जिसमें लगे पोस्टरों में सोनिया और राहुल गांधी की कोई तस्वीर नहीं थी।
इसके बाद उनकी नाराजगी की खबरों को बल मिला। वैसे, उनके और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच मतभेद की लंबे समय से खबरें आ रही हैं।
इस बीच सूत्रों ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता पीसी चाको कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर कहा कि उन्हें दिल्ली इकाई प्रभारी पद से मुक्त किया जाए।