दिल्ली चुनाव, भाजपा में हार पर हाहाकार, पार्षदों ने नहीं किया सहयोग, लगे आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2020 16:25 IST2020-02-16T16:25:57+5:302020-02-16T16:25:57+5:30

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा को सिर्फ आठ सीटों पर ही जीत हासिल हुई जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में बाकी 62 सीटें गयी है।

Delhi elections, BJP outraged over defeat, councilors did not cooperate, accusations | दिल्ली चुनाव, भाजपा में हार पर हाहाकार, पार्षदों ने नहीं किया सहयोग, लगे आरोप

बैठक ऐसे समय में हुई है जब इस चुनाव में नगर पार्षदों की भूमिका को लेकर बैठक में कई शिकायतें आई थी।

Highlightsभाजपा की चुनाव समीति की बैठक आयोजित हुई और पहले भी ऐसी ही बैठक आयोजित हुई थी। भाजपा आने वाले दिनों में भी अपने प्रदर्शन को लेकर ऐसी ही बैठक आयोजित करने वाली है।

राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद भाजपा लगातार दूसरे दिन भी हार का कारण जानने के लिए समीक्षा करती रही।

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा को सिर्फ आठ सीटों पर ही जीत हासिल हुई जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में बाकी 62 सीटें गयी है। पार्टी की चुनाव समीति की बैठक आयोजित हुई और पहले भी ऐसी ही बैठक आयोजित हुई थी।

भाजपा आने वाले दिनों में भी अपने प्रदर्शन को लेकर ऐसी ही बैठक आयोजित करने वाली है। शनिवार को भी पार्टी ने इस मुद्दे पर दो बैठक आयोजित की। पार्टी की पहली चुनाव समीति की बैठक शनिवार को हुई थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब इस चुनाव में नगर पार्षदों की भूमिका को लेकर बैठक में कई शिकायतें आई थी।

इसके फलस्वरूप पार्टी नेताओं ने शनिवार को तीन नगर निगमों के सदस्यों के साथ बैठक की। नगर निगमों में भाजपा का शासन है। निगम के सदस्यों के साथ चुनावी हार पर चर्चा हुई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी और संगठन के महासचिव सिद्धार्थन ने की। 

Web Title: Delhi elections, BJP outraged over defeat, councilors did not cooperate, accusations

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे