नई दिल्ली, 22 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के बड़बोले नेताओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं, अगर कोई पार्टी नेता गलत बयान देता है तो मैं कार्रवाई करने से हिचकूंगा नहीं। दूसरी तरफ सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों की दोगुनी आय को मोदी सरकार का जुमला बताया। ये सभी नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में आज नगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई।
बख्शी नहीं जाएगी गलतबयानी
राहुल गांधी ने कहा, 'मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। सबको पार्टी फोरम में बोलने का अधिकार है, लेकिन पार्टी का कोई नेता गलत बयान देता है, तो मैं कार्रवाई करने में हिचकूंगा नहीं।' माना जा रहा है कि राहुल गांधी पार्टी नेता शशि थरूर के बयान को लेकर नाराज हैं। बता दें कि शशि थरूर ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी 2019 में जीतती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। हाल ही में उन्होंने कहा कि इस देश में मुसलमानों से ज्यादा गाय सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन’ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। उन्होंने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘निराशा और डर के शासन’ को लेकर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश देख रहा है कि प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। उनकी हड़बड़ाहट इस बात का सबूत है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हार का सामना कर रहे मोदी जी शायद इस देश की सच्चाई को देख नहीं पा रहे।’’
भाजपा के खिलाफ व्यापक गठबंधन की पैरवी
भाजपा के खिलाफ व्यापक गठबंधन की पैरवी करते हुए यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है।’’
यह भी पढ़ेंः- नवगठित CWC की पहली बैठक में कांग्रेस ने निकाला 300 सीटों का फार्मूला, जानें 10 बड़ी बातें
जनता नहीं लगाएगी कांग्रेस को गलेः भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि भले ही वह जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगें लेकिन अगले साल लोकसभा चुनाव में देश की जनता उन्हें लगे नहीं लगाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति में गांधी द्वारा दिये गये भाषण को लेकर उन पर प्रहार करते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि लोग अगले आम चुनाव में उन्हें खारिज कर देंगे। हिंदी में अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में केवल 150 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है जबकि गांधी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नरेंद्र मोदी पर हमला किये जाने पर बलूनी ने कहा कि सिंह की सरकार का लक्ष्य भ्रष्टाचार बढ़ाना था लेकिन वर्तमान राजग सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है।
PTI-Bhasha Inputs
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!