CPI(M) को झटका, पार्टी के सीनियर नेता बिश्वजीत दत्ता BJP में हुए शामिल

By भाषा | Updated: September 1, 2018 19:29 IST2018-09-01T19:29:33+5:302018-09-01T19:29:33+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और त्रिपुरा के प्रभारी सुनील देवधर ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दत्ता माकपा के ‘‘सबसे ईमानदार नेताओं’’ में शामिल रहे हैं।

CPI (M), Senior BJP leader Biswaj Dutt joins BJP | CPI(M) को झटका, पार्टी के सीनियर नेता बिश्वजीत दत्ता BJP में हुए शामिल

CPI(M) को झटका, पार्टी के सीनियर नेता बिश्वजीत दत्ता BJP में हुए शामिल

अगरतला, 1 सितंबर: त्रिपुरा में सीपीएम के पूर्व विधायक बिश्वजीत दत्ता सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गये है। उन्होंने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट पार्टी भ्रष्टाचार,गुटबाजी और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।

दत्ता (68) राज्य की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर खोवाई जिले में भाजपा में शुक्रवार की शाम को शामिल हुए।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और त्रिपुरा के प्रभारी सुनील देवधर ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दत्ता माकपा के ‘‘सबसे ईमानदार नेताओं’’ में शामिल रहे हैं।

1964 से सीपीएम के साथ जुड़े रहे दत्ता ने दावा किया कि राज्य में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले ही उनके खिलाफ ‘‘आपराधिक षडयंत्र’’ किया गया था।

Web Title: CPI (M), Senior BJP leader Biswaj Dutt joins BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे