भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान कोविड-19 की जद में

By भाषा | Published: July 30, 2020 03:53 PM2020-07-30T15:53:04+5:302020-07-30T15:56:33+5:30

जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें गत 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

Coronavirus uttar pradesh lucknow CPI leader Atul Kumar Anjaan tests COVID-19 positive | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान कोविड-19 की जद में

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान कोविड-19 की जद में

Highlightsबाराबंकी के सफेदाबाद स्थित मेयो कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे अंजान ने बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गयी।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये।

लखनऊः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं। बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित मेयो कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे अंजान ने बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें गत 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32,649 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं उनकी संख्या 46,803 है। अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो चुकी है। 

एक्टिव केसों में से 7,198 होम आइसोलेशन में हैं। 1,112 प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 172 लोग L1 प्लस की सेमि पेड फैसिलिटी में और बाकि लोग L1, L2, L3 की जो राजकीय व्यवस्था है उसमें अपना इलाज करवा रहे हैं। कल प्रदेश में 88,966 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई जिसमें से 51,484 एंटीजन और बाकि RT-PCR और ट्रुनेट के टेस्ट थे।

उत्तर प्रदेश दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

भदोही जिला कारागार में तैनात दो डिप्टी जेलर और 41 कैदी कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिला कारागार में दो डिप्टी जेलर, सात सिपाही और 41 कैदियों समेत कुल 50 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामले आने के बाद एहतियाती उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोविड-19 के कुल 95 मरीज सामने आए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की जान जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 663 हो गई। वहीं 365 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 40,145 हो गए, जिनमें से अभी 11, 097 मरीजों को इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि अजमेर में तीन, बीकानेर तथा नागौर में दो-दो और सवाई माधोपुर तथा जयपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 663 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस से 184 लोगों की जान गई है।

जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, बीकानेर में 38, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 25 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में 365 नये मामले आए, जिनमें से कोटा में 108, अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर में 42, जयपुर में 42, भीलवाड़ा में 21 और चित्तौड़गढ़ में 15 नये मामले सामने आए। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है।

Web Title: Coronavirus uttar pradesh lucknow CPI leader Atul Kumar Anjaan tests COVID-19 positive

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे