Coronavirus: गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया

By भाषा | Published: March 22, 2020 10:21 PM2020-03-22T22:21:28+5:302020-03-22T22:21:28+5:30

इस बीच कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विजय रुपाणी सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए समय चाहती है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, “राज्यसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार का अंदाजा हो गया है। वह कोरोना वायरस के नाम पर चुनाव स्थगित करवाना चाहती है। उसका मुख्य उद्देश्य विधायकों की खरीद फरोख्त करना है।” 

Coronavirus: Gujarat govt requests Election Commission to postpone Rajya Sabha elections | Coronavirus: गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने निर्वाचन आयोग से 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महामारी को देखते हुए विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र को जारी रखने पर सरकार सोमवार को निर्णय लेगी। बजट सत्र 31 मार्च को समाप्त होने वाला है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “राज्यसभा चुनाव पर निर्वाचन आयोग को निर्णय लेना है। राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिया जाए। इससे कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता मिलेगी।”

इस बीच कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विजय रुपाणी सरकार विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए समय चाहती है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, “राज्यसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार का अंदाजा हो गया है। वह कोरोना वायरस के नाम पर चुनाव स्थगित करवाना चाहती है। उसका मुख्य उद्देश्य विधायकों की खरीद फरोख्त करना है।” 

Web Title: Coronavirus: Gujarat govt requests Election Commission to postpone Rajya Sabha elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे