Coronavirus Outbreak Updates: पी चिदंबरम का ट्वीट- जनता कर्फ्यू खत्म हो गया, इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाए जाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2020 11:56 AM2020-03-23T11:56:21+5:302020-03-23T11:56:21+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है। इस अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए।''

Coronavirus congress leader P Chidambaram Janata Curfew Over Now Indian Economy Needs Help | Coronavirus Outbreak Updates: पी चिदंबरम का ट्वीट- जनता कर्फ्यू खत्म हो गया, इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाए जाएं

केंद्र को अब आर्थिक कदमों की घोषणा करनी चाहिए।

Highlightsअब हमें कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक उपायों की घोषणा किए जाने की जरूरत है। चिदंबरम ने सरकार से आग्रह किया, ''इटली से सबक लीजिए। सख्त कदमों से कोरोना वायरस का प्रसार रुकेगा।

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के प्रमुख शहरों एवं नगरों में लॉकडाउन का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि केंद्र को अब आर्थिक कदमों की घोषणा करनी चाहिए। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है। इस अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए।''

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ''अब हमें कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक उपायों की घोषणा किए जाने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि बहुत आर्थिक पीड़ा होने जा रही है लेकिन बड़े पैमाने की जान की क्षति के मुकाबले आर्थिक स्थिति को संभालना ज्यादा आसान है। चिदंबरम ने सरकार से आग्रह किया, ''इटली से सबक लीजिए। सख्त कदमों से कोरोना वायरस का प्रसार रुकेगा। अब साहसिक ढंग से कदम उठाइये।''

 

Web Title: Coronavirus congress leader P Chidambaram Janata Curfew Over Now Indian Economy Needs Help

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे